जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

अलीगढ़ जंक्शन पर बड़ा हादसा, ट्रेक पार करते समय तीन की दर्दनाक मौत

0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़। जंक्शन पर ट्रैक पार करते भाई-बहन, बच्ची की मौत हो गई। मऊ के चकवर मोझी देवला, मुहम्मदाबाद के रहने वाले 25 वर्षीय शैलेंद्र, उसकी 35 वर्षीय बहन सीखा, सीखा के गोद में उसकी 8 महीने की बच्ची शिवानी, सभी मऊ से कैफियत एक्सप्रेस से अलीगढ़ जंक्शन उतरे थे. सभी प्लेटफार्म नंबर 4 पर थे. सभी को अलीगढ़ से दादरी के लिए ट्रेन पकड़नी थी. सभी पटरी को पार कर रहे थे, तभी टूंडला की तरफ से एक ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही भाई-बहन और 8 माह की बच्ची की मौत हो गई. तीनों के ट्रेन से कटने पर अलीगढ़ जंक्शन पर हंगामा मच गया. तीनों के शवों को ट्रैक से हटाया गया.

👉घटना में बाल-बाल बची किशोरी... 

ट्रेन के आते समय तीनों के साथ में एक किशोरी 19 वर्षीय श्वेता भी थी, जो कि घटना में बाल-बाल बच गई. बाल-बाल बचने के बावजूद भी किशोरी घटना से बहुत व्यथित थी, कह रही थी कि हम आए 4 थे, पर 4 पहुंच नहीं पाए.

👉दो प्लेटफार्म के बीच में हो एक दीवार यानी फेशिंग...

 पहले भी ट्रैक पार करते हुए कई घटनाएं घटित हुई हैं, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए यात्रियों में हड़बड़ाहट होती है, पटरी पार करते समय उन्हें लगता है कि ट्रेन नहीं आ रही, पर रफ्तार से आती हुई ट्रेन के शिकार हो जाते हैं. अगर दो प्लेटफार्म के बीच में एक दीवार यानी फेसिंग हो, तो इस तरीके की घटनाएं बंद हो सकती हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)