जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

#डीएम-एसएसपी ने मुख्यमंत्री योगी के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत अधिकारियों को किया ब्रीफ, ये रहेगी व्यवस्था

0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 24 नवम्बर 2022 (सू0वि0)। प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन की तैयारियों के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी स्थित कार्यक्रम स्थल पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर वीवीआईपी ड्यूटी की जिम्मेदारियों एवं दायित्वों के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि वीवीआईपी ड्यूटी से बड़ा, महत्वपूर्ण एवं जिम्मेदारी भरा और कोई कार्य नहीं होता है। सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उच्चस्तर से सौंपे गये दायित्वों को पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं लगन के साथ पूर्ण करना चाहिये, यही हमारी उपादेयता है। सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने ड्यूटी स्थलों को अच्छे से पहचान लें। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी अच्छे से एक-दूसरे को समझ लें और पूर्ण तन्मयता के साथ वीवीआईपी ड्यूटी को अंजाम दें। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा कि कार्यक्रम में आये व्यक्तियों की अच्छे से चैकिंग-फ्रैशकिंग की जाए। निर्धारित क्षेत्र में पासधारकों को ही प्रवेश दिया जाए, यह व्यवस्था का एक अंग है, इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल पर प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करते हुए 05 जोन में बांटा गया है। यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिये रूट डायवर्जन किया गया है। 

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि नगर आयुक्त अमित आसेरी सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल को मंच के पीछे एवं आगे डी-एरिया तक की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गयी है। एसडीएम इगलास भावना विमल हैलीपैड एवं सेफ हाउस, तहसीलदार कोल गजेन्द्र पाल सिंह प्रदर्शनी गेस्ट हाउस, एडीएम वित्त अमित कुमार भट्ट मंच के सामने बांयी ओर एवं डी के समीप लघु मंच, एसडीएम अतरौली रविशंकर मंच के सामने मध्य गैलरी बांयी ओर प्रथम पंक्ति के दोनों प्रकोष्ठ, उप जिलाधिकारी गभाना केबी सिंह मध्य गैलरी के दांयी ओर प्रेस दीर्घा एवं पार्टी पदाधिकारी प्रकोष्ठ, ओएसडी अंजुम बी मुख्य मंच के दांयी ओर स्वच्छता वाहनों की रवानगी स्थल पर, एडीएम प्रशासन डीपी पाल मंच के सामने मध्य गैलरी के बांयी ओर, वीसी एडीए अतुल वत्स एवं एडीएम सिटी विवेक चतुर्वेदी पंडाल के पिछले भाग पर रहकर व्यवस्थाओं को संभालेंगे। नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर को वीवीआईपी ड्यूटी से मुक्त रखते हुए शहर की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गयी है। सभी मजिस्ट्रेट्स, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रातः 09 बजे अपने ड्यूटी स्थल पर पहुॅचकर दायित्व संभालने के निर्देश दिये गये हैं। 

----

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)