जीजीआईसी छर्रा एवं राजकीय हाई स्कूल गंगीरी के छात्र/ छात्राओं को ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने कार्यालय के बारे में कराया अवगत
अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। राजकीय कन्या इंटर कालेज छर्रा एवं राजकीय हाई स्कूल गंगीरी से कलेक्ट्रेट में स्थित कार्यालय डिस्ट्रिक्ट ई गवर्नेंस सेल में आये विभिन्न छात्र- छात्राओ को ई-डिस्टिक मैनेजर श्री मनोज राजपूत ने डीएम के बारे में बताया कि डीएम यानी जिला मजिस्ट्रेट/ कलेक्टर/ जिलाधिकारी जिले का मुखिया होता है वह जिले के प्रशासन को सुचारू रूप से चलाते है। इसके अलावा अपने कार्यालय के बारे में सभी छात्रों को विस्तृत रूप से अवगत कराया। जिसमें उन्होंने कंप्यूटर, इंटरनेट से संबंधित बच्चों को जानकारी दी तथा बताया कि इस कार्यालय से विभिन्न प्रमाण पत्र जैसे आय, जाति, मूल निवास, हैसियत, चरित्र, वारिसान एवं अन्य प्रमाण पत्रों की मॉनिटरिंग की जाती है। इसके साथ-साथ छात्राओं को डीएम वार रूम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई और बताया कि डीएम वार रूम से जनपद के अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों को रियल टाइम में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जुड़े 25-30 हजार व्यक्तियों को सूचना प्राप्त कराई जाती है। अगर किसी को कोई शिकायत करनी हो तो वह भी लिखित रूप से आप भेज सकते हैं। इस मौके पर मंगलेश यादव सहायक अध्यापिका, उर्वशी सहायक अध्यापिका जीजीआईसी छर्रा, नीरज परमार सहायक अध्यापिका, राजकीय हाईस्कूल गंगीरी एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहीं। *इसके साथ ही डीएम अलीगढ़ श्री इंद्र विक्रम सिंह ने छात्राओं से मुलाकात कर कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालय सहित पार्कों का भ्रमण कराया तथा आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान बच्चे अत्यंत प्रसन्न हुए डीएम साहब को धन्यवाद किया।