*नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न*
*समस्त अधिकारी बूथों का निरीक्षण कर, समस्या होने पर उच्चाधिकारियों से कराएं निस्तारित*
*नगर निकायों में 342 वार्ड में 1152448 मतदाताओं के लिये बनाये गये 1081 मतदेय स्थल*
अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़,30 नवम्बर 2022(सू0वि0)। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने के लिये समस्त एसडीएम, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मतदाता सूची में मतदेय स्थल संभाजन एवं निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिओं से सुझाव एवं आपत्तियों के बारें में विस्तारपूर्वक चर्चा की। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक अर्हता पूर्ण करने वाले नागरिकों को मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि यदि किसी को किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह लिखित रूप में अवगत करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए हर हाल में त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों से निर्धारित जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो उसका समाधान सुनिश्चित करें। समस्त अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण कर लें, यदि किसी भी बूथ पर कोई समस्या है तो उस समस्या के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय मतदाता सूची में नगर निगम में प्रति मतदेय स्थल में 1500 एवं नगर पालिका व नगर पंचायतों में प्रति मतदेय स्थल 1200 मतदाता के आधार पर संभाजन किया गया है। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि अन्तिम प्रकाशन के उपरान्त यदि किसी मतदान स्थन विशष आपत्ति है तो सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को अपना प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं।
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अन्तिम प्रकाशन के उपरान्त नगर निगम के 90 वार्ड के लिये 736 मतदेय स्थलों पर 859997, नगर पालिका खैर के 25 वार्ड के लिये 38 बूथों पर 33245, नगर पालिका अतरौली के 25 वार्ड के लिये 53 बूथ पर 48237, नगर पंचायत छर्रा में 15 वार्ड में 27 बूथ पर 19064, बेसवां के 10 वार्ड में 10 बूथ पर 5051, इगलास के 15 वार्ड में 19 बूथ पर 16240, जट्टारी के 13 वार्ड में 18 बूथ पर 15265, कौड़ियागंज के 11 वार्ड में 12 बूथ पर 10664, जलाली के 13 वार्ड में 18 बूथों पर 17264, पिलखना के 10 वार्ड में 11 बूथ पर 9526, विजयगढ़ के 10 वार्ड में 10 बूथ पर 6004, हरदुआगंज के 11 वार्ड में 15 बूथ पर 12665, चण्डौस के 11 वार्ड में 11 बूथ पर 9314, पिसावा के 12 वार्ड में 12 बूथ पर 11305, गभाना के 15 वार्ड में 20 बूथ पर 15347, मडराक के 15 वार्ड में 19 बूथ पर 17834, जवां सिकन्दरपुर के 14 वार्ड में 18 बूथ पर 16111, बरौली के 14 वार्ड में 14 बूथ पर 13973 एवं नगर पंचायत टप्पल के 13 वार्ड में 18 बूथ पर 15340 समेत कुल 1152448 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बैठक में एडीएम प्रशासन डीपी पाल, बीजेपी से जयदीप गौड़, वैभव गौतम बीएसपी से मुकेश चन्द्रा, आरएलडी से मो इरफान खान, एसपी से अब्दुल हमीद घोसी समेत विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-----