जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

नगर निगम में अब जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू

0

 


 नगर आयुक्त का अभिनव प्रयास- नगर निगम सेवाभवन में विंडो सिस्टम लागू

 पब्लिक की सहूलियत के लिए नगर आयुक्त ने उठाया सराहनीय कदम- अब एक विंडो पर अपने आवेदन पत्र जमा कर पाए समाधान 

जन्म मृत्यु पंजीकरण कराना हुआ आसान- जोन वाइज़ व्यवस्थित हुई व्यवस्था 

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। नगरग में आए दिन अपनी छोटी बड़ी समस्याओं के लिए कमरे से कमरे में जाने वाले लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए अलीगढ़ नगर आयुक्त अमित आसेरी ने स्मार्ट पहल करते हुए नगर निगम में सिंगल विंडो सिस्टम का शुभारंभ करते हुए जन्म मृत्यु पंजीकरण व्यवस्था के ज़ोन वाइज़ विंडो सिस्टम लागू कर दिया है।


सोमवार को नगर आयुक्त अमित आसेरी ने नगर निगम सेवा भवन में सिंगल विंडो सिस्टम और जन्म मृत्यु पंजीकरण ऑनलाइन व्यवस्था का विधिवत नारियल फोड़कर और फीता काटकर शुभारंभ करते हुए जन्म मृत्यु पंजीकरण जुनवाई विंडो पर जाकर वहां तैनात कार्मिकों से पूरी निष्ठा के साथ व्यवस्था में सहयोग करने की अपील करते हुए सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह को रोजाना इस व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी दी। नगर आयुक्त ने नगर निगम सेवा भवन में आने वाले पब्लिक के प्रार्थना पत्र को पूरी सुरक्षा के साथ एकत्रित कर संबंधित विभाग को हैंड ओवर करने तक सिंगल विंडो तैनात कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


*सिंगल विंडो सिस्टम और जन्म मृत्यु पंजीकरण जोन वाइज व्यवस्था के संबंध में नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया व्यवस्था में सुधार का प्रयास निरंतर किया जा रहा है नगर निगम सेवा भवन में रोजाना आने वाली पब्लिक को इधर-उधर अपने छोटे बड़े कामों के लिए भटकना ना पड़े इसलिए इस व्यवस्था को लागू किया गया है निश्चित रूप से इसके सार्थक परिणाम आएंगे और व्यवस्था में सुधार होगा।*


नगरायुक्त ने बताया सिंगल विंडो सिस्टम पर  गृहकर संबंधी आपत्ति, जलकल संबंधित, निर्माण विभाग से संबंधित, स्वास्थ्य सफाई संबंधित, दाखिल खरीज, अतिक्रमण संबंधित, उद्यान संबंधित, जलभराव संबंधित, पेयजल आपूर्ति  एवं नया कनेक्शन संबंधित, पथ प्रकाश संबंधित, अन्य समस्त प्रकार के आवेदन पत्र दिए जा सकते हैं। 


उन्होंने बताया सिंगल विंडो सिस्टम पर प्राप्त होने वाले पत्रों पर कार्यवाही व जिम्मेदारी निर्धारित की गई है। सिटीजन चार्टर में  नगर निगम क्षेत्र में कर व सम्पति का नामांतरण की जिम्मेदारी  ज़ोनल अधिकारी की होगी और सेवाओ की नियत अवधि 45 दिन,नगरीय स्थानीय निकाय क्षेत्र में नवीन जल आपूर्ति संयोजन और नल नाली संयोजन की जिम्मेदारी महाप्रबंधक जल की होंगी और सेवाओ की नियत अवधि 30 दिन,नगर निगम जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की जिम्मेदारी जोनल अधिकारी की होंगी और सेवाओ की नियत अवधि 30 दिन, वाणिज्य लाइसेंस की जिम्मेदारी कर करेत्तर प्रभारी की होंगी और सेवाओ की नियत अवधि 20 दिन, विज्ञापन लाइसेंस की जिम्मेदारी कर करेत्तर प्रभारी की होंगी और सेवाओ की नियत अवधि 30 दिन,भुगर्भ जल निष्कर्षण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र की जिम्मेदारी महाप्रबंधक जल की होंगी  और सेवाओ की नियत अवधि 30 दिन की होंगी l


 सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव ने बताया जन्म मृत्यु पंजीकरण को प्रभावी बनाने के लिए जोन-1 मे छाया मिश्रा जोन-2 राजपाल सिंह जोन-3 मे दिनेश कुमार जोन-4 मे गौरव लिपिक की तैनाती के साथ-साथ  जन्म मृत्यु पंजीकरण के लिए आवेदक को पहले चरण मे यदि जन्म-मृत्यु को 1 माह से कम  समय हुआ है तो आवेदक को स्वच्छता एवं खाद्यय निरिक्षक की आख्या अगर 1 माह से अधिक एवंम 1 वर्ष से कम के समय मे है तो स्वच्छता एवं खाद्यय निरिक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की आख्या,1 वर्ष से अधिक समय पर स्वच्छता एवं खाद्यय निरिक्षक और मजिस्ट्रेट की आख्या अनिवार्य होंगी दूसरे चरण मे आवेदककर्ता को अपने आवेदन का एसएमएस द्वारा या जन्म मृत्यु एपलिकेशन द्वारा आवेदन की स्थिति के बारे पता चल जायेगा l तीसरे चरण मे ऑनलाइन एपलिकेशन से आवेदककर्ता को जानकारी प्राप्त होती रहेगी l इसके बाद 30 दिन मे आवेदक को  नगर निगम द्वारा उसका जन्म या मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत करा दिया जायेगा।


कार्यक्रम की समस्त व्यवस्था सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह व पूजा श्रीवास्तव के नेतृत्व में नाजिर संजय सक्सेना  कार्यक्रम की कवरेज मीडिया सहायक अहसान रब ने की। इस अवसर पर नगर आयुक्त के साथ उप नगर आयुक्त राजकिशोर प्रसाद सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव ठाकुर प्रसाद सिंह सहित नगर निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)