"..किसी भी खबर पर आपत्ति के लिए हमें ई-मेल से शिकायत दर्ज करायें"

SSP साहब! कब हटाएंगे क्राइम रोकने में नकारा चौकी इंचार्ज को? लूट के बाद साधुआश्रम इलाके में हुई फायरिंग

0


गजेन्द कुमार, हरदुआगंज : साधू आश्रम हल्का क्षेत्र गांव भवनगढ़ी गोलियों को तड़तड़ाहट से दहला रहा।  गांव देर शाम गांव में पहुंचे बाइक सवार युवकों ने एक घर के बाहर फायरिंग करते हुए विपक्षी युवक को पीटते हुए उसपर फायर झोंक दिया। फायरिंग की वजह तीन माह पहले युवकों के बीच हुआ टकराव बताया जा रहा है। मामले में दस लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

गांव भवनगढ़ी निवासी योगेश पुत्र जयवीर सिंह ने बताया कि गुरूवार की रात आठ बजे वह प्रधान के घर से आ रहा था। रास्ते में हथियारों से लैस बाइकों पर सवार युवकों घेरकर पीटना शुरू कर दिया। बचकर भागा तो उसे निशाना बनाकर कई फायर किए, जिससे बाल-बाल बचा। वहीं फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल योगेश को उपचार के लिए भेजा। मामले में योगेश की तहरीर पर लवकेश उर्फ गोलू पुत्र राजन सिंह निवासी भवनगढ़ी, अमन व दिवाकर पुत्रगण मदनमोहन निवासी ग्वालरा, संजय उर्फ सनी पुत्र देवेंद्र, रिंकू पुत्र विजेंद्र निवासी कलाई व पांच अज्ञातों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसएचओ बृजपाल सिंह बताया कि तीन माह पहले कलाई व भवनगढ़ी के युवकों में मारपीट हो गई थी जिसका मुकदमा दर्ज है। गुरूवार की रात बदले की भावना से विपक्षी युवक के घर पर फायरिंग करना जांच में सामने आया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर नामजदों की तलाश जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)