बुलंदशहर। बारात चढ़त में व्यस्त हो गए लोग, पंडाल लाइट के तारों में दौड़ रहे करेंट से चिपका किशोर, दर्दनांक मौत

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, डिबाई/बुलंदशहर| बुलंदशहर जिले के डिबाई थाना इलाके के सतोहा गांव में एकादशी की रात एक किशोर के लिए काल बनाकर आयी| असल में गांव में आयी बारात चढ़त को देखने के लिए गांव वाले और परिजन व्यस्त हो गए| इसी दौरान शादी कार्यक्रम स्थल में लाइट के लिए लगाए गए जेनेटर में बिजली करेंट उतर आया जिसे गांव का एक किशोर चिपक गया| बिजली करेंट से कमलेश पुत्र ओमप्रकाश की दर्दनाक मौत हो गयी| सुवह तड़के जब लोग जागे तो जेनेटर की लाइन से चिपके किशोर का शव देखकर ख़ुशी का माहौल गम में बदल गया| आनन फानन में किशोर को अस्पताल लाया गया| लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी| मौत की पुष्टि के बाद परिजनों ने गांव के लोगो और परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया| बाद में ग्राम प्रधान के हस्तक्षेप के बाद परिजनों को डेढ़ लाख रुपये जेनेटर संचालक से मृतक के परिजनों को दिला दिए| उसके बाद परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के शव का अंतिम संस्कार करा दिया|  डिबाई थाना प्रभारी के मुताविक पुलिस को घटना की सूचना नहीं मिली है|  

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)