वीडियो कॉल में युवती के साथ अश्लील हरकतें करते वायरल हुए कान्वेंट स्कूल मढ़ौली के प्रबंधक |Atrouli

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अतरौली। नगर के सीमा क्षेत्र मढ़ौली स्थित अतरौली अलीगढ़ रोड़ पर संचालन एक कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक द्वारा एक युवती की व्हाटअसप कॉल पर बनायी गयी वीडियो को वायरल कर दिया है। करीब 2 मिनट 52 सैंकेंड की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बताया जाता है कि इस तरह के सैक्स वर्करों का गिरोह मोबाइल फोन पर सक्रिय है। इस कान्वेट स्कूल के प्रबंधक के पास भी इस युवती का फोन आया और अपनी लछछेदार बातों में फसाकर उसको उतना उत्तेचित कर दिया कि वह अपने घर में ही अपने मोबाइल पर अश्लील हरकतें करने लगा। जाल साज महिला ने कांवेंट स्कूल के प्रबंधक की वीडियो तैयार कर ली। बताया जाता है कि पहले वीडियो प्रबंधक के पास भेजी गयी तथा भारी भरकम रकम की मांग की गयी। प्रबंधक से सौदा न पटने पर इस सैक्स वर्कर महिला ने स्कूल के प्रबंधक की वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दी। स्कूल प्रबंधक की इस करतूत से चारों ओर चर्चा हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)