Breaking Aligarh| एक्पायरी डेट की 'हल्दीराम' नमकीन खाने से वैष्णोधाम कालोनी में बच्चे बीमार, शिकायत दर्ज

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| शहर की जानी मानी कॉलोनी वैष्णोधाम कॉलोनी में रहने वाले एक सरकारी डाक्टर के परिजनों के बच्चे हल्दीराम ब्रांड की नमकीन खाने से फ़ूड पोइजिंग के शिकार हो गए|  नमकीन खाने से बीमार बच्चों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है| बताया जा रहा है कि वैष्णो धाम कालोनी में उमा ब्रोडर लाला शॉप के नाम से परचून की बड़ी दुकान है| इसी दुकान से कॉलोनी के लोग रोजमर्रा की खाद्य सामिग्री खरीदते है| शनिवार को एक सरकारी डॉक्टर के परिजनों के बच्चो ने हल्दीराम ब्रांड का खट्टा मीठा नमकीन के पाउच खरीदे और खा लिए| नमकीन खाने के तुरंत बाद एक के बाद एक कई बच्चे बीमार होने लगे| उल्टी-दस्त और बैचेनी की शिकायत पर आनन-फानन में बच्चो को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया| 

जब परिजनों ने बच्चो के अचानक बीमार पड़ने के बारे के तहकीकात की तो पता चला कि बच्चो ने जो नमकीन खायी थी वह तो एक्सपायरी तारिख की थी| ख़राब नमकीन बेचे जाने की शिकायत लेकर जब परिजन दुकानदार के पास पहुंचे तो उसने उलटे परिजनों से ही बत्तमीजी शुरू कर दी| जिसके बाद डाक्टर के परिजनों ने मामले की शिकायत जनसुनवाई के जरिये पुलिस और खाद्य विभाग के अधिकारियो से करते हुए ख़राब नमकीन पाउच बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी है| आपको बताते चले कि इस कालोनी में अकेली परचून की दुकान है जिसके चलते दुकानदार मनमाने दाम और ख़राब क्वालिटी का सामान बेचता है| इससे पहले भी दुकानदार द्वारा ख़राब सामान बेचे जाने की शिकायते सामने आती रही है| इस बार भी पूरी कालोनी में नमकीन खाने से बच्चो के बीमार होने की खबर से हर कोई परेशान है| 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)