Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्वर्ण जयंती पार्क में हो रहा जीर्णोद्वार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने किया निरीक्षण

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ, 12नवम्बर(सूवि) शनिवार को कलक्टेªट में स्वर्ण जयंती पार्क में कराये जा रहे निर्माण कार्य का जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अपनी आयु पूर्ण करने, समय के साथ रख-रखाव के अभाव में भी चीजों का क्षरण होना स्वाभाविक सा है। कलक्टेªट अत्यंत ही प्राचीन भवन है। भवन निर्माण के समय के हिसाब से भवनों, कार्यालय पार्क और सडकों का निर्माण कराया गया था। जब से जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने जिलाधिकारी के पद का दायित्व संभाला है, वह कार्यालय एवं परिसर के रख-रखाव एवं साज सज्जा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। उनका मानना है कि आस-पास का माहौल एवं वातावरण स्वच्छ एवं साफ हो तो कार्य को स्वतः ही गति प्राप्त होती है। कार्य में मन लगता है। सेहत भी ठीक रहती है। अपने काम से आने वाले व्यक्ति के मन में भवन, कार्यालय एवं उसका प्रयोग करने वाले के प्रति सकारात्मक छवि बनती है।


जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रतिभाग करने के उपरॉत कलक्टेªट में स्वर्ण जयंती पार्क का निरीक्षण किया। वर्तमान में पार्क में जीणोंद्वार एवं मरम्मत कार्य चल रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय अधिवक्ताओं से भी संवाद स्थापित कर पार्क की सौंदर्यता में निखार लाने के लिये सुझाव प्राप्त किये। इस दौरान उन्होंने पार्क में कार्य करा रहे इजीनियर्स एवं देख रेख कर रहे कान्ट्रैक्टर को आवश्यक निर्देश भी दिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ