हरदुआगंज| सफ़ेदपुरा गांव में जन्मदिन पार्टी में ठांय-ठांय... देखिये, इतने अवैध असलहे युवाओ के पास कहाँ से आ रहे है? बड़ा सवाल

Aligarh Media Desk


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| हरदुआगंज थाना इलाके के साधु आश्रम इलाके में जन्मदिन पार्टी में अवैध असलहे से फायरिंग करते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| अभी हल ही में क्वार्सी इलाके में एक युवक द्वारा गोली चलने की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमे पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था| ताज़ा मामला में वायरल वीडयो साधुआश्रम पुलिस चौकी इलाके के सफ़ेदपुरा गांव का बताया जा रहा है|  जिसमे युवक एक कट्टे में कारतूस डालकर हवाई फायर करते दिख रहा है| 


यह वीडियो हरदुआगंज इलाके में तेजी से वायरल हो रहा है|  हालाँकि इलाके में लगातार सामने आ रहे अवैध असलहो से हो रही फायरिंग की घटनाओ से सुरक्षा पर सवाल उठा रहे है| लोगो का कहना है कि युवाओ के हाथो में असलहे कहाँ से आ रहे है और आखिर पुलिस क्या कर रही है? हालाँकि इस वीडियो को सूट करने वाला कौन और कहाँ का रहने वाला व्यक्ति है इसकी पहचान अभी नहीं हो पायी है|