जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं छात्रावास के लिये 22 नवम्बर तक करें आवेदन| Education News

0

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़।  जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिये सामान्य वर्ग, अन्य पिछडा वर्ग, अनुसचित जाति, अनुसूचित जनजाति के ऐसे छात्र-छात्रा जिन्होने वर्ष 2021-22 में इन्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है एवं समाज कल्याण विभाग व कल्याण सेक्टर में अन्य विभाग द्वारा प्रदत्त की जा रही छात्रवृत्ति प्राप्त करने की पात्रता रखते हैं। ग्रामीण दूरदराज क्षेत्र के निवासी है एवं ऐसे छात्र-छात्रा जो अन्य जनपद के हैं लेकिन अपनी शिक्षा जनपद अलीगढ़ में रहकर ले रहे आवेदन के पात्र है।


          उन्होंने बताया कि ऐसे इच्छुक छांत्र-छात्रा प्रवेश के लिये आवेदन पत्र- डा0 भीमराव अम्बेडकर आई0ए0एस0-पी0सी0एस0 पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र अलीगढ के किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर समस्त अंकतालिकाओं की प्रमाणित छायाप्रति व आय प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं सम्बन्धित कालेज प्रवेश की फीस रसीद मूल रूप में, कालेज प्रचार्य से प्रमाणित आवेदन पत्र एवं अविभावक द्वारा देय कोविड प्रमाण पत्र सम्पूर्ण विवरण सहित आवेदन पत्र 22 नवम्बर 2022 तक जमा कर सकते है। उन्होंने बताया कि छात्रावासों में प्रवेश के लिये शासनादेशानुसार महाविद्यालयों में प्रवेश होने के उपरान्तही छात्र छात्रावासों में प्रवेश लेने के पात्र है। उक्त छात्रावासों में साक्षात्कार के माध्यम से प्रवेश किये जायेंगे। जिन छात्र-छात्राओं द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में उक्त छात्रावासों में निवास किया है इनकेद्वारा सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिये पुनः आवेदन करना अनिवार्य है। शासनादेशानुसार 70 प्रतिशत छात्र अनुससूचित जाति, 30 प्रतिशत छात्र सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये जायेगें। प्रत्येक छात्र प्रवेश उपरान्त कमरे का किराया जो कि 25 रूपये प्रतिमाह है एवं काशनमनी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिये 100 रूपये तथा सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछडा वर्ग के छात्र/छात्रा के लिए 200 रूपये नियमानुसार शासकीय हेतु में चालान के माध्यम से जमा करना अनिवार्य होगा एवं जो छात्र अध्ययन के साथ-साथ किसी रोजगार किसी शासकीय सेवा में है वे प्रवेश के पात्र नहीं है अपूर्व/अपठनीय एवं निर्धारित तिथि के उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा जिसके सम्बन्धित छात्र स्वयं जिम्मेदार होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)