*डीएम ने तीन दिवसीय एथलिटिका-2022 का स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया समापन*
*आईआईएमटी कॉलेज के तत्वाधान में तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन*
*प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में 90 कॉलेजों के 1700 प्रतिभागियों ने दिखाया जौहर*
अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़ 20 दिसम्बर 2022 (सू0वि0) खेल न केवल अच्छी सेहत के लिये जरूरी है बल्कि इससे कंसंट्रेशन पावर मजबूत होती है जिससे व्यक्ति को एकाग्रचित होने में मदद मिलती है। खेलभावना से व्यक्ति एक बेहतर इंसान बनता है। अपने जीवन में ताउम्र खेल की कोई ना कोई गतिविधि शामिल जरूर करें। पदक के साथ-साथ स्वस्थ रहने एवं मानसिक ऊर्जीकरण के लिये खेलें, यह मानसिक ऊर्जीकरण ही आपको सार्वजनिक एवं निजी जीवन में बेहतर परिणाम देगा।
उक्त उद्गार जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोटर््स स्टेडियम में आईआईएमटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय एथलिटिका-2022 के समापन समारोह में व्यक्त किये। उन्होंने इस अवसर पर बोरी दौड़ प्रतियोगिता की बालिकाओं को हरी झण्डी दिखाकर दौड़ के लिये रवाना किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों से संवाद कर उनके स्कूल, स्थान एवं शिक्षा के विषय में आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की।
आईआईएमटी कॉलेज से प्रतियोगिता कॉर्डिनेटर कुलदीप गौड ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन में जूनियर एवं सीनियर वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर एवं बोरी दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन बालक व बालिकाओं के मध्य कराया गया। इसके साथ ही जूनियर व सीनियर वर्ग में ऊॅची कूद, लम्बी कूद, भाला फेंक व मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में 90 कॉलेजों के 1700 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें जनपद के साथ ही प्रदेश के बुलन्दशहर, बलिया, गोरखपुर एवं हरियाणा से प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम में शिक्षाविद् डा0 रक्षपाल सिंह, चौ0 हम्वीर सिंह समेत अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
--