अखिल भारतीय हिंदू सेना के जिला मीडिया प्रभारी ने सक्रिय शिक्षा माफिया की खोली पोल लगाए संगीन आरोप

Aligarh Media Desk
0

 


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़।अखिल भारतीय हिंदू सेना के जिला मीडिया प्रभारी ने सक्रिय शिक्षा माफिया की खोली पोल खोलते हुए संगीन आरोप लगाए है। अखिल भारतीय हिंदू सेना के जिला मीडिया प्रभारी ने सक्रिय शिक्षा माफियाओं की पोल खोलते हुए लगाए आरोप और कहा कि लोकहित प्रकट करते हुए राज्य हित में साथ में भाजपा महिला मोर्चा की गौरी पाठक ने बताया कि जनपद अलीगढ़ में सक्रिय शिक्षा माफिया ने प्रबंध समितियों के रूप में फर्जी अभिलेखों की कूटरचना एवं फर्जी अभिलेखों को असली की तरह प्रस्तुत करके संसाधनहीन अथवा अधोमानक फर्जी विद्यालय संचालित करने इन्हें परीक्षा केंद्र बनाकर नकल आदि अवैध कार्यों के लिए धन वसूलने शुल्क प्रीति पूर्ति छात्रवृत्ति आदि अनेक मदों में शासकीय धन का गबन किया जा रहा है)

ऐसी फर्जी विद्यालयों को मानक विद्यालय निरूपित करने के लिए फर्जी राजस्व अभिलेख रिपोर्टर्स आदि का वास्तविक की तरह प्रयोग कर फर्जी भूमि व भवन दर्शा कर विद्यालय दर्शा दिए जाते हैं इसके अतिरिक्त महाविद्यालयों बेसिक शिक्षा शिक्षक शिक्षा आदि में प्रस्तुत भूमि व भवन की इस स्थिति को छिपाकर इसी भूमि एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग से मान्यता सम्बद्धता हेतु भी इन शिक्षा माफियाओं द्वारा व्यापक स्तर पर किया गया। वर्ष 2023 के केंद्र निर्धारण हेतु जनपद अलीगढ़ से प्रेषित आधारभूत सूचनाओं से विद्यालय कोड 1531,एस,एस,एस इंटर कॉलेज अकराबाद अलीगढ़ के संबंध में शासन को प्रेषित ऑनलाइन सुलोचना से स्पष्ट है कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा मौके पर कुल 20 कक्ष दर्शाए गए हैं जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ द्वारा कुल 21 कक्ष दर्शाए गए हैं जबकि इस विद्यालय में टीनशेड से ढके लगभग 10 12 कमरे हैं विद्यालय प्रबंधन द्वारा एक प्रयोगशाला दर्शाई गई है जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ द्वारा मौके पर 4,प्रयोगशाला में दर्शा दी गई है परीक्षा केंद्र बनाने के लिए व्यापक फर्जीवाड़ा किया है जो बिल्कुल गलत है 

डोरी नगर स्थित आदर्श कन्या इंटर कॉलेज अलीगढ़ आदर्श इंटर कॉलेज अलीगढ़ कोड संख्या 1261, एवं आदर्श महाविद्यालय अलीगढ़ एक ही भूमि व भवन पर संचालित है। डी०के०एस० मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलीगढ़ धीरेंद्र सिंह स्मारक शिक्षा समिति अतरौली अलीगढ़ द्वारा लालाराम श्री देवी कन्या महाविद्यालय अलीगढ़ कॉलेज कोड 442, अलीगढ़ कॉलेज कोड 347 द्वारा बीबीए बीसीए बीएससी बीए एमएससी एमए बीएड एवं डीएल एंड पाठ्यक्रमों की मान्यता एवं सम्बद्धता हेतु प्रस्तुत भूमि खसरा संख्या। 110,वह 111 ग्राम मढौली निप्पी अशरफाबाद परगना व तहसील अतरौली जिला अलीगढ़ पर ही माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र० व केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता/ सम्बद्धता प्राप्त इंटरमीडिएट व हाई स्कूल पाठ्यक्रम एक ही भूमि व भवन पर संचालित कर गबन घोटाले किए जा रहे हैं। 

शिव आदर्श इंटर कॉलेज लोहगढ अलीगढ़ व शिव शंकर आदर्श इंटर कॉलेज लोहगढ़ कि प्रबंध समितियों द्वारा फर्जी भू अभिलेखों के माध्यम से इन्हें मानक विद्यालय दर्शाया गया है। जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि इस संबंध में इनके सारे साक्ष्य प्रस्तुत उनके पास हैं अपने अखिल भारतीय हिंदू सेना के लेटर द्वारा मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उ०प्र० शासन लखनऊ, मुख्य सचिव महोदय उ०प्र० शासन, प्रमुख लखनऊ, सचिव (माध्यमिक) उ०प्र० शासन लखनऊ, संयुक्त शिक्षा निदेशक महोदय अलीगढ़ मंडल को सूचित कोरियर द्वारा रजिस्ट्री कर  अवगत करा दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)