हरदुआगंज में 'दो गज जमीन' पाने को तरस गया मुर्दा, पढ़िए पूरी दर्दभरी दास्तां

Aligarh Media Desk
0

 


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,हरदुआंगज के गांव शेरगढ़ में मरघट न होने से शव को रखकर घंटो ग्रामीण बैठे रहे, तालानगरी के निकट गांव किढारा के माजरा शेरगढ़ में रात बाबूलाल की मौत हो गई थी। उनके दाहसंस्कार को जमीन नहीं मिली। ग्रामीणों का कहना है कि जिस जमीन में दाहसंस्कार स्थल था उस पर प्लाट कट गए। ग्रामपंचायत की ओर से कोई मरघट स्थल नहीं बनाया गया। अब वह कहां ले जाएं। 

ग्रामीण शव को लेकर बैठे ग्रामीण अधिकारियों को मौके पर बुलाने को अड़े है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)