Breaking... हरदुआंगज के भवनगढ़ी में रंजिशन युवक को मारी गोली

क्राइम ब्यूरो
0

 

अलीगढ़ मीडिया डेस्क हरदुआंगज : थाना क्षेत्र के साधु आश्रम हलका क्षेत्र के गांव भवनगढ़ी व ग्वालरा के दो युवा गुटों के बीच बीते माह हुई मारपीट के बाद बढ़ी टशन खूनी रंजिश में बदल रही है। इसी रंजिश के चलते बुधवार शाम भवनगढ़ी के युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को उपचार के लिए भेज जांच पड़ताल में जुटी है। मामले में चार नामजद व चार अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी गई है। गांव भवनगढ़ी निवासी बंटी उर्फ संदीप ने बताया कि बुधवार को शाम 6:30 बजे के करीब वह साधुआश्रम चौराहे से घर जा रहा था। गांव के रास्ते में विपक्षी अमन का ट्यूवेल है, जहां अमन व दिवाकर पुत्रगण मदनमोहन, गोलू उर्फ लवकेश पुत्र राजन सिंह निवासी ग्वालरा, संजय उर्फ शनि पुत्र देवेंद्र निवासी कलाई व चार-पांच अज्ञातों ने उसे घेर कर फायर झोंकना शुरू कर दिया। बचकर भागे बंटी ने पेट मे गोली लगना बताया गया है। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने बंटी को उपचार के लिए दीनदयाल अस्पताल भेजा, जहां से उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया है। योगेश की पिटाई में गवाह बनने पर बढ़ी रंजिश रंगबाजी व रसूख कायम करने के लिए युवा गुटों के बीच हुए विवाद के बीच तीन नवंबर की रात भवनगढ़ी निवासी योगेश पुत्र जयवीर सिंह को पीटकर घायल कर दिया था। आरोपित फायरिंग करते भाग निकले थे। इस मामले में भी लवकेश उर्फ गोलू, अमन व दिवाकर निवासी ग्वालरा व कलाई के संजय उर्फ सनी, रिंकू और 4-5 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मुकदमे में बंटी द्वारा गवाह बनने के बाद रंजिश और गहरी होती चली गई। मामले में एसएचओ ब्रजपाल सिंह का कहना है कि घायल युवक को उपचार के लिए भेज मामले की जांच की रही है दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घायल बंटी का फोटो संलग्न।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)