अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, हरदुआगंज। थाना क्षेत्र में बहुमंजिला रसिक टावर अपार्टमेंट की निर्माणाधीन बिल्डिंग में सामान ले जाने और मजदूरों को ले जाने वाली लिफ्ट अचानक टूट गई। जिसमें 4 मजदूर घायल हो गए जबकि एक मजदूर की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। और रसिक टावर में काम कर रहे पेटी ठेकेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमे की कार्रवाई जारी है।
कस्बा हरदुआगंज क्षेत्र में शनिवार को रसिक टावर अपार्टमेंट की निर्माणाधीन बिल्डिंग में सामान ले जाने और मजदूरों को ले जाने के लिए एक लिफ्ट लगी है। सुबह लिफ्ट से 5 मजदूर जा रहे थे कि अचानक लिफ्ट टूट गई। सीओ अतरौली विशाल चौधरी ने बताया कि पुलिस को लिफ्ट के टूटने की सूचना मिली। लिफ्ट में 5 मजदूर थे, जिनमें से एक मजदूर की मौत हो गई। 4 अन्य मजदूर घायल हो गए। पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई में लगी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक तालानगरी क्षेत्र में रसिक टावर के निर्माणाधीन सी और डी ब्लॉक में लिफ्ट का तार टूटने से चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जेएन मेडिकल कॉलेज में एक मजदूर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, बाकी उपचाराधीन हैं। सूचना पर सीओ अतरौली ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया है। इस हादसे में बैचेन (40)पुत्र असलम को जेएन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है।