मूल रूप से गभाना निवासी संजीव कुमार सिंह सुरक्षा विहार त्रिमूर्ति नगर में र रहते हैं और डेयरी चलाते हैं। उनका इकलौता बेटा 14 वर्षीय मयंक प्रताप सिंह म इंग्राहम स्कूल में 8 सेक्शन-ए का छात्र है। रोजाना की तरह खुद संजीव बेटे को स्कूल छोड़ने गए। 7:55 पर उन्होंने उसे स्कूल के दरवाजे पर छोडा और लौट आए। वाकथा करीब 8:30 से 8:45 के मध्य का है। शून्य पीरियड शुरू हुआ, जिसमें उर्दू की टीचर क्लास ले रही थीं। कापियां जांचे जाने के दौरान मयंक का होमवर्क पूरा नहीं था। होमवर्क पूरा कराने के लिए टीचर ने छात्र को कुसरीमेज से उठाकर क्लासरूम में जमीन पर बैठा दिया। और पूरी क्लास के सामने जमीन पर बैठान पर वह इस कदर आहत हुआ कि क्लास से दौड़कर छलांग लगा दी। वही स्कूल के निदेशक एस एन सिंह ने परिवारजनों पर ही स्कूल को बदनाम करने का आरोप लगाया है।
वायरल वीडियो में खुली नामचीन इंग्राहम स्कूल की पोल, ज़मीन पर बिठाने से आहत हुआ छात्र
दिसंबर 02, 2022
0
Tags