Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अलीगढ़ के सोमाना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बैठे यात्री के शरीर में लोहे की रॉड हुई आरपार


 सुल्तानपुर के मुसाफिर का रेल में साबित हुआ आखिरी सफ़र, जान पर भारी पड़ी रेलवे की लापरवाही


अलीगढ़। जिले के सोमना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर उस समय एक बड़ा हादसा हो गया,जब नीलांचल एक्सप्रेस गाड़ी के सेकंड कोच की सीट नंबर पंद्रह पर बैठकर यात्रा कर रहे एक यात्री की गर्दन में होकर एक लोहे की रॉड आर-पार हो गई,जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक यात्री सुल्तानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है औऱ इसका नाम हरिकेश दुबे बताया है। वहीं सूचना पर आरपीएफ, सीआरपीएफ और रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए साथ ही घटना की जानकारी करने के साथ मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।इधर इस सम्बंध में आरपीएफ के सीओ केपी सिंह का कहना है कि आज अलीगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर नीलांचल एक्सप्रेस लगभग साढ़े नौ बजे आई थी जबकि सूचना मिली कि अगले जनरल कोच में किसी यात्री को चोट लग गई है। वहीं इस सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी के साथ सारे रेलवे के कर्मचारी वहां पहुंचे और देखा गया कि इंजन के बाद  सेकेंड कोच के सीट नंबर पंद्रह पर एक यात्री के बाई तरफ से एक रोड घुसी थी,जो दाहिने साइड होकर निकल गई थी। इतना ही नहीं उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद जीआरपी द्वारा शव को उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया जबकि इस सम्बंध में विधिक कार्यवाही भी की जा रही है साथ ही आगे इसकी पूरी जानकारी की जा रही है कि यह घटना कब और कहां पर घटी है जबकि अभी तक जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार यह मृतक यात्री सुल्तानपुर का रहने वाला हरिकेश दुबे है और आगे जांच जारी है। कहते हैं कि रेल का सफर सुरक्षित होता है और इसे लेकर भारतीय रेल द्वारा समय समय पर वायदे और दावे भी किए जाते हैं लेकिन यहां जिस तरह बेफिक्र होकर ट्रेन में बैठे एक मुसाफिर का ये आख़िरी सफ़र साबित हुआ है वो अपने आप में रेलवे की लापरवाही की बानगी का प्रमाण देता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ