*डीएम की पहल पर बन्दी रोगियों को वापस मिली रोशनी*
*डीएम के जेल निरीक्षण से बन्दियों को मिल रहा लाभ*
*07 बन्दी रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन कर दिये गये कंबल*
अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़ 30 दिसम्बर 2021 (सू0वि0) विगत दिनों जिला जेल निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह को अवगत कराया गया कि जेल में कुछ बन्दियों को नेत्र सम्बन्धी समस्याएं हैं। जिस पर उन्होंने पीड़ित बन्दियों का गॉधी नेत्र चिकित्सालय में परीक्षण एवं उचचार सम्बन्धी निर्देश दिये। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में पुलिस अभिरक्षा में 18 बन्दियों को गॉधी नेत्र चिकित्सालय में परीक्षण के लिये लाया गया, जिनमें से 09 बन्दियांे को मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के लिये चिन्हित किया गया। अन्य 09 बन्दियों को नेत्र रोग सम्बन्धी सामान्य उपचार की दवा देकर वापस भेजा गया।
उक्त जानकारी देते हुए प्रशासनिक अधिकारी डा0 मधुप लहरी ने बताया कि जिला कारागार से चिन्हित 09 मोतियाबिन्द रोगियों में से 2 रोगियों द्वारा ऑपरेशन कराने की सहमति नहीं देने के कारण 7 रोगियों का मोतियाबिन्द का निःशुल्क एवं सफलतापूर्वक ऑपरेशन सम्पन्न कराकर वापस कारागार भेज दिया गया है। ऑखों के सफल ऑपरेशन के लिये बन्दी रोगियों ने जिलाधिकारी समेत चिकित्सकीय टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कलैक्टर साहब के समय-समय पर जेल के निरीक्षण से बन्दी रोगियों में भी उच्चस्तरीय इलाज की आस पैदा हुई है। सभी बन्दी रोगियों को आवश्यक पोस्ट ऑपरेटिव दवा के साथ चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर प्रीत पाल सिंह ने शीत लहर के दृष्टिगत ऊनी कंबल भेंट कर विदा किया।
--