अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 04 दिसम्बर 2022 (सू0वि0) आंगनबाड़ी केंद्रों की सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये 02 दिसंबर शुक्रवार को विकास भवन सभागार में ’’सहयोग एप’’ पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयस कुमार द्वारा किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयस कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर संचालित सेवाओं के गुणवत्तापरक सुधार एवं आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों की कार्यक्षमता में वृद्धि करने के उद््देश्य से ’’सहयोग एप’’ के माध्यम से विभिन्न बिन्दुओं पर सहयोगात्म पर्यवेक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण में जनपद में कार्यरत समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों व मुख्य सेविकाओं को यूपीटीएस की मास्टर ट्रेनर श्रीमती मोना सिंह एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रीति सिन्हा ने मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया कि अभी तक आंगनबाड़ी का केंद्रों का पर्वेक्षण ऑफलाइन मोड में सुपरवाइजर व सीडीपीओ द्वारा किया जा रहा है। ’’सहयोग एप’’ के माध्यम से अब निरीक्षण ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। इस एप के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों की गुणवत्ता में वृद्धि होगी और आंगनबाड़ी केंद्रों की रेटिंग भी की जा सकेगी। उन्होंने समस्त सीडीपीओ एवं मुख्य सेविका से अपेक्षा करते हुए कहा कि उम्मीद है तकनीक के प्रयोग से आप सभी आंगनवाड़ी केंद्रों का बेहतर संचालन करा सकेंगे।