अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के सचिव प्रदीप रावत प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के 22 स्केटिंग खिलाड़ियों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया और ग्लोबल जीनीयस रिकॉर्ड में 1 घंटे लगातार हाथ में मशाल लेकर स्केटिंग चलाकर नाम दर्ज कराने का प्रयास किया। सचिव प्रदीप रावत ने बताया रिकॉर्ड इवेंट को भारत में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश के 750 स्केटिंग खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। उत्तर प्रदेश में इस इवेंट को कराने का मौका अलीगढ़ स्केटिंग क्लास को मिला। सभी खिलाड़ियों ने हाथ में मशाल लेकर बड़े जोश के साथ इस इवेंट को पूर्ण किए।
स्केटिंग संघ के अध्यक्ष विवेक बंसल पूर्व विधायक ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। ऑफिशियल में रिंकू दिक्षित व मेघराज थे। सचिव प्रदीप रावत ने बताया के स्केटिंग क्लास के खिलाड़ी वंश भारद्वाज, प्रखर शुक्ला, कल्याणी, लकी सेंगर, आदित्य भारद्वाज, निकुंज गुप्ता, दीपिका, अंकित, लिपर्स , आहिल सुहेल चौहान, इनाया सुहेल चौहान, अंतरा अग्रवाल, अनंत अग्रवाल, आस्था अग्रवाल, आराध्या सिंह, सचिन कुमार ,सात्विक सिंह, उद्भव गुप्ता, मोहित कुमार, मुस्तफा खान, नवनीत महेश्वरी, अनिक गुप्ता ने रिकॉर्ड पूर्ण करने का प्रयास किया।