जर्जर राजकीय छात्रावास, बाबरी मण्डी का ध्वस्तीकरण कर नवीन छात्रावास का निर्माण करने के दिये निर्देश

Aligarh Media Desk
0

 


*मा0 मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग श्री असीम अरूण ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आईएएस-पीसीएस प्रशिक्षण केन्द्र संचालन की ली जानकारी*

*कोचिंग केन्द्र के सुद्धढ़ीकरण एवं उत्कृष्ठ अभ्युदय सम्पर्क केन्द्र के रूप में विकसित किये जाने के लिये दो करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत*

*जर्जर राजकीय छात्रावास, बाबरी मण्डी का ध्वस्तीकरण कर नवीन छात्रावास का निर्माण करने के दिये निर्देश*

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 13 जनवरी 2023 (सू0वि0)। मा0 मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग श्री असीम अरूण द्वारा शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में संचालित डा0 भीमराव अम्बेडकर, आई0ए0एस0-पी0सी0एस0 परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, मुकन्दपुर, के सुचारू रूप से संचालन एवं सुद्धढ़ीकरण के लिये वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गयी। वीडियो कांफ्रेंसिंग में मा0 विधायक कोल श्री अनील पाराशर जी, मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी जी, उपनिदेशक मुख्यालय श्री जे0राम, उपनिदेशक समाज कल्याण आगरा/अलीगढ़ मण्डल श्री आनन्द कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सूरज कुमारी, अधिशासी अभियन्ता, यू0पी0सिडको अनिल कुमार राणा एवं कोचिंग अधीक्षक उपेन्द्र सिंह ने प्रतिभाग किया। 

वीडियो कांफ्रेंसिंग में कोचिंग केन्द्र के बारे में उपनिदेशक समाज कल्याण आनन्द कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गयी। बैठक में मा0 मंत्री श्री असीम अरूण जी द्वारा विचार-विमर्श करते हुये अवगत कराया कि कोचिंग केन्द्र के सुद्धढ़ीकरण के लिये एक करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है। उन्होंने कोचिंग केन्द्र की रंगाई-पुताई, फर्नीचर, मेस के सम्बन्ध में फेजवाइज आगणन तैयार कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोचिंग का संचालन प्राइवेट प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं की तर्ज पर किया जाये। कोचिंग केन्द्र पर आधुनिक सुविधाओं युक्त डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना का निर्णय लिया गया, जिससे छात्रों को प्रतियोगी गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामाग्री कोचिंग केन्द्र पर सुलभ हो सके। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रतिष्ठित एवं ख्यातिलब्ध विषय विशेषज्ञों का पैनल तैयार कर कक्षाओं का संचालन कराया जाये। कोचिंग केन्द्र को उत्कृष्ठ अभ्युदय सम्पर्क केन्द्र के रूप में एक करोड़ रूपये की लागत से विकसित किया जायेगा।

बैठक में उपस्थित मा0 विधायक श्री अनिल पाराशर द्वारा सुझाव दिया गया कि कोचिंग केन्द्र में कराये जाने वाले सुद्धढ़ीकरण वाले कार्यों का विस्तृत आगणन तैयार कराकर उपलब्ध बजट के अनुसार योजना बनाकर फेजवाइज कार्य कराया जाये, जिसमें ड्रैनेज सिस्टम, सीवरेज सिस्टम और शौचालय का कार्य सर्वप्रथम कराया जाये तत्पश्चात् सिविल व अन्य कार्य कराये जाये। बैठक में उपस्थित मा0 विधायक श्री राजकुमार सहयोगी द्वारा राजकीय छात्रावास, बाबरी मण्डी, अलीगढ़ के सम्बन्ध में अवगत कराया कि उक्त छात्रावास का निर्माण 1975 में किया गया था जो वर्तमान में जर्जर अवस्था में है। उन्होंने राजकीय छात्रावास के ध्वस्तीकरण करने एवं नवीन छात्रावास का निर्माण करने का सुझाव दिया, जिसे मा0 मंत्री जी द्वारा स्वीकार करते हुये छात्रावास का ध्वस्तीकरण कर नवीन छात्रावास स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नये छात्रावास को उद्यमिता केन्द्र/व्यवसायिक केन्द्र के रूप में विकसित कर छात्र/छात्राओं व महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जाये। छात्रावास के निर्माण की अवधि में छात्रों को असुविधा न हो इसके लिये मा0 मंत्री जी द्वारा नवीन छात्रावास के निर्माण तक किराये पर उपयुक्त भवन लेकर छात्रावास के संचालन के निर्देश दिये गये। जिससे वर्तमान में आवासित छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। 

-

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)