अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 13 जनवरी 2023 (सू0वि0)। माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन में समस्त जिला न्यायालयों एवं बाह्य स्थित न्यायालयों में ई-कोर्ट फीस भुगतान की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया गया है। जिसके माध्यम से समस्त अधिवक्तागण, वादकारी अथवा अन्य स्टेक होल्डर ई-पे पोर्टल के माध्यम से ई-कोर्ट फीस को खरीद सकते हैं।
उक्त के सम्बन्ध में पूर्व में भी नोडल आफीसर कम्प्यूटर अनुभाग जजी, अलीगढ द्वारा सभी अधिवक्तागण, वादकारीगण को सूचित किया जा चुका है। अतः उपरोक्त आदेशानुपालन में समस्त अधिवक्तागण, वादकारीगण उक्त सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है।
उक्त जानकारी दिनेश कुमार नागर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी गयी है।
थाना समाधान दिवस का रोस्टर जारी
अलीगढ़ 13 जनवरी 2023 (सू0वि0) अपर जिला अधिकारी नगर मीनू राणा ने बताया है कि भूमि एवं आपसी लड़ाई झगड़े के विवादों को पंचायती तरीके से सुलझाने के लिए माह के दूसरे एवं चौथे शनिवार को प्रत्येक थाना पर समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दौरान थाना पर राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी अभिलेखों के साथ उपस्थित रहते हैं। ज़िला मजिस्ट्रेट एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी औचक रूप से किसी थाना पहुँच कर समस्याओं का निस्तारण कराया जाता है।
उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को नगर मजिस्ट्रेट थाना देहली गेट एवं कोतवाली, एसीएम प्रथम बन्ना देवी एवं गाँधी पार्क, एसीएम सेकेंड क्वार्सी एवं सिविल लाइन, एसडीएम कोल थाना मडराक, तहसीलदार कोल थाना गोधा, नायब तहसीलदार मोरथल थाना हरदुआगंज, एसडीएम अतरौली थाना अतरौली, तहसीलदार अतरौली थाना बरला, एसडीएम इगलास थाना इगलास, तहसील इगलास थाना गोंडा, एसडीएम खैर थाना खैर, तहसीलदार खैर थाना पिसावा, एसडीएम गभाना थाना गभाना एवं तहसीलदार गभाना थाना चंडौस में जन समस्याओं, शिकायतों, भूमि विवाद के मामलों का निस्तारण कराएंगे।
---------
परियोजना अतरौली के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर 17 व 18 जनवरी को होगा पोषाहार का वितरण
अलीगढ़ 13 जनवरी 2023 (सू0वि0) बाल विकास परियोजना अधिकारी अतरौली कुसुम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में परियोजना अतरौली के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर 17 एवं 18 जनवरी को पोषाहार का वितरण किया जाएगा। उन्होंने सम्बन्धित आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों से अपील की है कि वह निर्धारित तिथि को आंगनवाड़ी केंद्रों पर आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर पोषाहार प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने परियोजना अतरौली की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह पोषाहार वितरण कराने के साथ-साथ पोषण ट्रैकर एप पर लाभार्थियों का शत प्रतिशत ऑनलाइन फीडिंग पूर्ण रूप से कराना सुनिश्चित करें।
----------
श्री शिवदान सिंह इंटर कॉलेज में स्कूली बच्चों के लिये तोड़-फोड़-जोड़ कार्यक्रम का आयोजन 16 फरवरी को
अलीगढ़ 13 जनवरी 2023 (सू0वि0) मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल द्वारा अवगत कराया गया है कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब द्वारा 16 जनवरी को श्री शिवदान सिंह इंटर कॉलेज में स्कूली बच्चों के लिये तोड़-फोड़-जोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों को विभिन्न मशीनें, खिलौने एवं उपकरण उपलब्ध कराये जाते हैं, जिससे बच्चें इनके पीछे निहित वैज्ञानिक सिद्धान्तो से परिचित हो सकें। बच्चों द्वारा इन उपकरणों को तोड़ा जाता है फिर जोड़ा जाता है और बच्चों में नव प्रवर्तन की समझ विकसित करने के लिये उन्हें उपकरणों से नये प्रतिरूप बनाने के लिये प्रेरित किया जाता है।
सीडीओ ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 06 से 12 तक के अध्ययनरत छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद््देश्य सृजनात्मकता एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है।
------