अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| डिजिटल मीडिया के दुरुपयोग की कड़ी में नया मामला अलीगढ में सामने आया है| यहाँ पर्ल्स न्यूज़ २४ नाम ने एक पोर्टल में बसूली गैंग बना रखा है| एक न्यूज़ पोर्टल ने अपने यूट्यूब चैनल के नाम पर कुकरमुत्तों की तरह लोगो की भर्ती कर ली है| अपने तथाकथित रिपोर्टरों को एक प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल की मायिक आईडी से मिलती जुलती आईडी डिजाइन कराकर उनको थमां दी है| अब यह तथाकथित रिपोर्टर लोगो से खुलेआम खबर चलाने और बनाने के नाम पर खुलकर बसूली करते है| यह तथाकथित लोग एक झुण्ड में कबरेज के लिए जाते है और गुडागर्दी करते है| इतना ही नहीं कोई इनसे टोकाटोकी करता है तो इस गैंग में शामिल महिलाओ को आगे करके फ़साने की धमकी दी जाती है|
..पुलिस लाइन में उलझा गैंग
गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड समारोह की कवरेज करने भी इस न्यूज़ पोर्टल के तथाकथित पत्रकारों का झुण्ड पुलिस लाइन पंहुचा| यहाँ पर इस झुंड के लोगो ने खुद को न्यूज़ २४ से जुड़ा होना बताया तो वहां मौजूद न्यूज़ २४ उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड टीवी चैनल के प्रतिनिधि ने आपत्ति जाहिर की तो यह गैंग उग्र हो गया| और हंगामा करने पर उतारू हो गया| इस गैंग में शामिल महिलाओ ने भी मर्यादाओं की सारी हदें पर कर दी| और इतना ही नहीं घटना की वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड कर दी|
....न्यूज़ पोर्टल पर साप्ताहिक का फर्जी आरएनआई नम्बर
इस फर्जी और बसूली करने वाले न्यूज़ पोर्टल पर इस बसूली गेंग ने (RNI) द रजिस्ट्रार ऑफ़ न्यूजपेपर्स फॉर इंडिया का फर्जी नम्बर लिख रखा है| अपने यूट्यूब चैनल पर भी ऐसी इमेज लगा रखी है जिसमे इस फर्जी चैनल को कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होने का दाबा किया गया है| लेकिन जब अलीगढ मीडिया ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि बताये गयी किसी भी ओटीटी पर यह चैनल नहीं है|
..सिविल लाइन पुलिस को दी गयी शिकायत
अलीगढ़ में News24 न्यूज़ चैनल से जुड़े प्रतिनिधि ने सिविल लाइन पुलिस को दिए शिकायती पात्र में कहा है कि 26 जनवरी को अलीगढ़ पुलिस लाइन में होने वाले गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की कवरेज करने के दौरान ही एक महिला व कुछ लोग News24 से मिलता-जुलता 24 न्यूज़ की माइक आईडी हाथ में लेकर अधिकारियों व अन्य लोगों को अपना परिचय News24 के संवाददाता के तौर पर दे रहे थे। जब उन्होंने यह देखा गया तो उनसे पूछा जिस पर यह लोग वहां से तत्काल निकल लिए। कार्यक्रम के बाद जब वह वापस लौट रहे तो इन्होंने बाहर घेर लिया। 24 न्यूज़ की माइक आईडी लेकर घूम रहे मनोज शर्मा, उसके साथ महिला व 4-5 अन्य लोगों ने गाली गलौज करते हुए धमकाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं उन्होंने उनकी जेब में रखें 2130/- रुपये हाथ डाल कर निकाल लिये और कहा कि तू बहुत बड़ा पत्रकार है। तुझे मै आज दिखाता हूं। उस महिला ने कहा कि हम तेरे ऊपर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराएंगे। इतने में मनोज अश्लील गालियां देते हुए बोला तेरा मर्डर करा दूंगा और News24 चैनल खुद ले आऊंगा। तू ऊपर जाकर पत्रकारिता करना। इसके बाद मनोज ने अपने 24 न्यूज़ के मालिक को फोन मिला कर मुझसे कहा कि तू हमारे मालिक से बात कर। उसने जबर्दस्ती मेरे कान पर फोन लगा दिया तो उधर से किसी व्यक्ति ने भी मुझे गंदी गंदी गालियां देते हुए मर्डर कराने तक की धमकी दी। मैं डर गया और किसी तरह वहां से बच कर निकल पाया। मैंने जमीनों के बारे मेंने इनके बारे में जानकारी की तो पता चला कि इन लोगों ने कई लोगों को धमकाकर पैसे भी वसूले हैं। जरूरत पड़ने पर वह गवाही देने को भी तैयार है ।
... उत्तर प्रदेश न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन ने की कार्रवाई की मांग
मामले में उत्तर प्रदेश न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन ने तथाकथित न्यूज़ पोर्टल और यूटूब चैनल संचालकों और लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है| एसएसपी अलीगढ को भेजे एक शिकायती ईमेल में एसोसिएशन ने पर्ल्स न्यूज़ २४ संस्थान और उसमे काम करने वाले लोगो की जांच करने की मांग की है| एसोसिएशन की उपसचिव चचल वर्मा ने बताया कि किसी बड़े चैनल के मिलते हुए नाम से यह लोग न्यूज़ पोर्टल बनाकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारिता के क्षेत्र को बदनाम कर रहे हैं। पर्ल्स 24 न्यूज़ नाम के तथाकथित न्यूज़ पोर्टल और यूट्यूब चैनल संचालक व अन्य लोगों की संपत्ति व अन्य जांच कराई जाए ताकि पता चल सके कि इनका नेटवर्क किस तरह से फर्जी तरीके से धमकी देकर कमाई करता है और गलत कामों में लिप्त है।