अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 09 जनवरी 2023 (सू0वि0)। घर-घर जल पहुॅचाने के मा0 मुख्यमंत्री जी के सपने को साकर करने के लिये जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं, वह माह में दो बार कार्यदायी संस्थाओं एवं विभागीय अधिकारियों के साथ प्रगति समीक्षा बैठक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युद्धस्तर पर कार्यों को पूरा किया जाए ताकि जनता को लाभ प्राप्त को सके। डीएम ने कार्यदायी संस्थावार कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जनहित के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रगति बैठक में पीएमसी द्वारा 133 ग्रामों की 89 डीपीसी अनुमोदन के लिये प्रस्तुत की गयी।
जिलाधिकारी ने तीनों कार्यदायी संस्थाओं पीएमसी, जेएमसी एवं आयन एक्सचेंज को मानव श्रम एवं तकनीकी पावर बढ़ाकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्हांेने बोरिंग, ओवरहैड टैंक, पंप हाउस, पाइप लाइन बिछाने का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में आयन एक्सचेंज के द्वारा प्रतिभाग न करने के साथ ही जेएमसी द्वारा अब तक कार्य आरम्भ न करने पर नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये। अधिशासी अभियंता जल निगम अतुल त्यागी को निर्देशित किया गया कि वह 03 दिवस में जेएमसी को कवर एग्रीमेंट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पीएमसी द्वारा डीएम को आश्वासन दिया गया कि 15 जनवरी से घरों में जल संयोजन देना आरम्भ कर देंगे। उन्होंने प्रारम्भ में 200 जल संयोजन प्रतिदिन दिये जाने की बात कही, वहीं डीएम ने इसको बढ़ाने के निर्देश दिये।
-