जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों को किया जागरूक

0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 09 जनवरी 2023 (सू0वि0)। प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद में 04 फरवरी तक ‘‘सड़क सुरक्षा माह’’ मनाया जा रहा है। इसका उद््देश्य जनसामान्य में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करते हुये सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाया जाना है। इस सड़क सुरक्षा माह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 09 जनवरी सोमवार को ट्रैक्टर मालिकों एवं चालकों को प्रशिक्षित व जागरूक किये जाने के साथ ही रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया।  

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अमिताभ चतुर्वेदी, द्वारा प्रवर्तन टीम के साथ जनपद के अतरौली, पनैठी, अकराबाद, छर्रा, मडराक, गभाना मार्गों पर अभियान चलाते हुये ट्रैक्टर-ट्रालियों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान ट्रैक्टर-ट्राली चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों, विशेषकर शीत ऋतु में कोहरे के दृष्टिगत बरती जानी वाली सावधानियों के बारे में जनता को जागरूक किया जा रहा है। 

1- यथा संभव कोहरे में यात्रा न करें। समय अवश्य बहुमूल्य है, परन्तु जीवन अनमोल है।

2- कोहरे में चलने की विवशता होने पर अपने वाहन को अत्यन्त धीमी गति से चलायें और सतर्क रहें।

3- अपनी खिड़की के शीशे थोड़ा खुला रखें। तापमान को ए0सी0 और हीटर के बीच सैटिंग पर रखें। उसकी हवा विंडस्क्रीन की ओर कर दें, इससे विंडस्क्रीन पर भाप नहीं जमेगी। फ्रन्ट डिमिस्टर और रियर डिफॉगर का प्रयोग करें।

4- अपने वाहन के फॉग लैम्प और हेडलैम्प को ऑन कर दें और हेडलाइट को ‘लो बीम’ पर रखें।

5- अपने वाहन की हैजर्ड लाईट्स को ऑन कर दें और पार्किंग लाईट्स भी जला लें।

6- स्टीरियो या एफ.एम. को बन्द कर दें।

7- यथासमय धीमी गति से एक दूसरे के पीछे चलें तथा अपने वाहन के आगे एवं पीछे चल रहे वाहनों से एक निश्चित दूरी बनाये रखें। आवश्यकता पड़ने पर ब्रेक धीरे लगायें।

8- एक ही लेन में चलें और ओवरटेक न करें। सड़क के बीच में खड़े खराब वाहनों व सड़क किनारे पार्क किये गये वाहनों से सावधान रहें।

9- कोहरे के कारण अक्सर दृष्टिभ्रम हो जाता है। टू-लेन की सड़क पर वाहन की गति कम रखते हुये सड़क के बायें किनारे के सहारे चलें। सड़क के बीच में कदापि न चले। शहरी क्षेत्र जहाँ डिवाईडर हों, वहाँ डिवाईडर के सहारे चलें। एक्सप्रेस-वे पर अपनी निर्धारित लेन में ही चलें।

10- यदि दिन में कोहरा हो तो दिन में भी हेड लाइट जलाकर ही चलें।

11- अपनी सुरक्षा के लिए अपने वाहन के पीछे लाल रेट्रो रिफ्लक्टिव टेप अवश्य लगवायें। कृषक बन्धु भी अपनी सुरक्षा के लिए ट्रैक्टर-ट्राली के पीेछे लाल रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगवायें। मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत व्यवसायिक वाहनों मंे आगे सफेद व पीछे की ओर लाल रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगा होना अनिवार्य है।

----------

*परियोजना खैर के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर 12 व 13 जनवरी को होगा पोषाहार का वितरण*


अलीगढ़ 09 जनवरी 2023 (सू0वि0) बाल विकास परियोजना अधिकारी खैर प्रीति सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में परियोजना खैर के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर 12 एवं 13 जनवरी को पोषाहार का वितरण किया जाएगा। उन्होंने सम्बन्धित आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों से अपील की है कि वह निर्धारित तिथि को आंगनवाड़ी केंद्रों पर आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर पोषाहार प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने परियोजना खैर की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह पोषाहार वितरण कराने के साथ-साथ पोषण ट्रैकर एप पर लाभार्थियों का शत प्रतिशत ऑनलाइन फीडिंग पूर्ण रूप से कराना सुनिश्चित करें।

-

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)