जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी आगामी किस्त के लिये ई-केवाईसी समेत करने ये काम

0


11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का दो दिन किया जाएगा प्रचार-प्रसार

अलीगढ़ 09 जनवरी 2023 (सू0वि0) माननीय जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ0 बब्बू सारंग द्वारा दिनांक 13 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे ए0डी0आर0 भवन चौराहा दीवानी न्यायालय परिसर, से मोबाइल लोक अदालत वेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दिनेश कुमार नागर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि 13 व 14 जनवरी को जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल लोक अदालत वेन के माध्यम से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम एवं 11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को सम्पूर्ण भारत वर्ष में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय से लेकर तहसील स्तर तक किया जाना है। 

--------

*बाल सृजनात्मक व नवप्रवर्तन दिवस कार्यशाला का आयोजन 11 जनवरी को*

अलीगढ़ 09 जनवरी 2023 (सू0वि0) मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल ने अवगत कराया है कि पूर्व राष्ट्रपति डा0 एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाये जाने वाले बाल सृजनात्मक व नवप्रवर्तन दिवस कार्यशाला का आयोजन जिलास्तरीय जिला विज्ञान क्लब द्वारा 11 जनवरी को महेश्वर गर्ल्स इण्टर कॉलेज में किया जा रहा है। 

सीडीओ ने बताया कि इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के अध्ययनरत छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में चयन होने पर प्रथम पुरस्कार स्वरूप 5000, द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 3000 एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप 2000 रूपये की धनराशि और 1000 रूपये के तीन सांत्वना पुरस्कार व प्रमाणपत्र से चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में बाल सृजनात्मकता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास एवं वैज्ञानिक अभिरुचि उत्पन्न कर जनपद चित्रकूट के नव प्रवर्तकों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करना है। कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी राजीव कुमार अग्रवाल, जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब से दूरभाष नं0-8938884515 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

------

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। अलीगढ़ 09 जनवरी 2023 (सू0वि0) उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने समस्त कृषक भाईयो को सूचित किया है कि पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त प्राप्त करने के लिये कृषकों द्वारा ई0के०वाई0सी0 कराया जाना अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ई0-के०वाई0सी0 कराये बिना अब आगामी किस्त का भुगतान नहीं होगा। अतः कृषक भाई अपने मोबाईल या जन सेवा केन्द्र जाकर शीघ्र ही बिना विलम्ब के ई०के०वाई0सी0 कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही बैंक जाकर अपने खाते को आधार एवं एन0पी0सी0आई से लिंक करायें। उन्होंने बताया कि जिन किसान भाईयों का भूलेख अंकन पी0एम0 किसान पोर्टल पर नहीं हुआ, जिसके कारण उनकी किस्त रुक गई है, वह भूलेख अंकन के लिये सम्बन्धित तहसील अथवा उप कृषि निदेशक कार्यालय में संपर्क कर अपना भूलेख लेख अंकन करायें।

------

    

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)