अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अतरौली। हरदुआंगज के आढ़त व्यापारी सुरेश चंद शर्मा से ढाई लाख की लूटकर बदमाश फरार हो गए। बताया जा रहा है कि वह सोमवार सुबह बरला के कोरह किसानों का भुगतान करने रकम लेकर जा रहे थे। अतरौली इलाके में गाव रघुपुरा के निकट लुटेरे ने उनकी गर्दन पर वार कर दिया। चोट लगने से आढ़ती बेहोश हो गए। जिसके बाद लुटेरे नगदी लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
आपको बताते चले कि पिछले कुछ माह से अतरौली तहसील क्षेत्र में सीओ बरला क्राइम कंट्रोल करने में नाकाम साबित हों रहे है। बरल थाने की पुलिस में घटना की जांच शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुई लूट की यह कोई पहली घटना नही है इससे पहले भी अतरौली मंडी के गल्ला व्यापारी को लूटा जा चुका है। लगातार इलाके में हो रही घटना से हरदुआगंज इलाके में व्यापारियों में गुस्सा है।