अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, इगलास। डीएम अलीगढ़ श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर एसडीएम इगलास सुश्री भावना ने आज गांव बोबला में सड़क पर पड़े घूरे की शिकायत का नायब तहसीलदार श्री मयंक व राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर जेसीबी मशीन से हटवाया तथा खाद के गड्ढे में डलवाया गया। इसके अलावा नगला दरवर में चकरोड की निशानदही कराकर नक्से के अनुसार चकरोड डलवाने की कार्यवाही की जिसमें दोनों पक्ष संतुष्ट हुए।
गहलऊ नगला वीरा में वर्षों से चले आ रहे चकमार्ग के विवाद को कई बार लेखपाल और कानूनगो द्वारा निस्तारण न होने पर राजस्व टीम सहित उपजिलाधिकारी सुश्री भावना बिमल ने नगला वीरा मौके पर पहुंच टीम द्वारा खेतों की पैमाइस कर दोनों तरफ के खेतों के रकबे पूरे कर चकमार्ग को पूरा कराया और गांव के जलभराव को तालाब में ले जाने के लिये ग्राम प्रधान को कहा कि नाली बनाकर गांव का पानी तालाब में जाना चाहिये। उपजिलाधिकारी का निस्तारण देख जनता गद गद हुई और कहा यह वर्षों पुराने विवाद को केवल ग्राम प्रधान और उपजिलाधिकारी जी ने ही निस्तारण किया है।