जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

फाल्गुन महोत्सव-2023 आगामी 28 फरवरी को मनाया जायेगा, होगा भव्य आयोजन

0

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। श्री खाटू श्याम जी सेवा समिति (रजि०) द्वारा आगामी दिनों फाल्गुन महोत्सव 2023 कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देने हेतु समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता रखी गई। समिति के अध्यक्ष  विशाल गर्ग जी BDK ने बताया कि श्री खाटू श्याम जी सेवा समिति(रजि०) वर्ष 2010 से कार्यरत है और प्रत्येक वर्ष फागुन महोत्सव का कार्यक्रम बहुत ही जोर शोर से कराती है जिसमें श्याम जगत के जाने-माने भजन प्रवाहक यहां निरंतर आते रहे हैं इसी श्रृंखला में श्री खाटू श्याम जी सेवा समिति (रजि०) द्वारा फाल्गुन महोत्सव 2023 आगामी 28 फरवरी को मनाया जाना तय हुआ है जिसकी तैयारियाँ पूरे जोश व उमंग से प्रारंभ हो चुकी हैं जिसमें कि हमारे देश के मुम्बई से दुनिया में प्रसिद्ध भजन सम्राट श्री लखबीर सिंह लक्खा जी और पानीपत से भजन प्रवाहक आशु वर्मा जी जोकि सुप्रसिद्ध गीतकार सोनू निगम जी के परम शिष्य हैं, कार्यक्रम में रहेंगे। इस बार भजन संध्या कार्यक्रम का स्थान कलश फार्म डी०पी०एस स्कूल के सामने रामघाट रोड अलीगढ़ पर रखा गया है,जहां कार्यक्रम का आयोजन होगा और निशान यात्रा गत वर्ष की भांति ईमली वाली गली में स्थित मंदिर पर प्रथम आरती उपरांत प्रारंभ होगी व एस०एस०बी०इंटर कालेज निशान वितरण केंद्र होगा गांधी आई हॉस्पिटल तिराहा, किशनपुर तिराहा, क्वारसी फार्म चुंगी तिराह, क्वार्सी चौराहा, रामघाट रोड़ आदि होते हुए, भजन संध्या कार्यक्रम स्थल कलश फार्म तक पहुंचेगी,जहां बाबा विराजमान होंगे,जहां बाबा का दरबार होगा।

जिसमें बाबा का दरबार हुबहू द्वारिकाधीश मंदिर गुजरात के रूप में नजर आएगा, जिसकी पूरी ड्राइंग गोयल दरबार मथुरा वालों को जिम्मेदारी दी गई है, जिस पर अभी से दिन-रात कार्य चल रहा है,अलीगढ़ में पहली बार ऐसा भव्य दरबार नजर आएगा। इस कार्यक्रम में अन्य कई आकर्षण भी दिखने वाले हैं। 

 श्री गर्ग ने बताया कि निःशुल्क निशान बुक करने के लिए एक लिंक जारी किया जाएगा जिसके द्वारा कोई भी श्याम प्रेमी अपना नाम व मोबाइल नंबर दर्ज करके अपना निशान बुक कर लेंगे व वितरण स्थल से निशान प्राप्त कर निशान यात्रा में शामिल हो सकेंगे ।

समिति के महामंत्री श्रीमान विनीत वार्ष्णेय बंटी जी ने बताया कि फागुन महा आते ही श्री खाटू श्याम जी बाबा के सारे प्रेमियो में एक अलग उत्साह नजर आता है, सारे देश में विदेश में पूरे विश्व में, इस माह में खाटू श्याम में एक बहुत बड़ा मेला लगता है जिसमें करोड़ों लोग दर्शन करते हैं जिसकी विशेष तैयारी के कारण पिछले १३ नवम्बर से आज तक श्री खाटू श्यामजी मंदिर बन्द है निर्माण कार्य दिन-रात चल रहा है व मंदिर के पट फ़रवरी माह में नई व्यवस्था के साथ खुलेंगे जिससे श्याम प्रेमियों को भव्य मेले में कोई असुविधा ना हो ।



यह मेला 22 फरवरी 2023 से वहां शुरू हो रहा है, इसी श्रंखला में समिति ने इस मेले के अंतर्गत यह फागुन महोत्सव का आयोजन श्री खाटू श्याम जी सेवा समिति हर बार कराती है,जो कि इस बार 28 फरवरी 2023 को रखा है,यहां भी निशान यात्रा होगी, यहां निशान यात्रा का जो ध्येय होता है, कि हर प्रेमी खाटू नहीं जा पाता है, तो ईमली वाली गली जहां से हम निशान उठाते हैं उस जगह को हम रींगस मानते हुए निशान उठाते हैं और पूरे भाव से उस पथ पर चलते हैं जहां बाबा विराजमान होते वहां खाटू धाम मानकर यात्रा हमेशा खत्म होती है इस बार चूँकि बाबा विराजमान हो रहे हैं कलश फार्म में इसीलिए वहां बाबा का स्थान, बाबा का दरबार मान के वहां यात्रा समाप्त होगी । 

प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से श्याम प्रेमी समिति के कोषाध्यक्ष श्रीमान संदीप गर्ग जी समिति के उपमंत्री श्रीमान मनोज जी विज्ञापन, श्याम प्रेमी, राजू गौड़, प्रेम प्रताप सिंह , डी के अग्रवाल, कमल गुप्ता, दिव्यांशु अग्रवाल, हर्षित सिंघल, पुष्पेन्द्र शर्मा, यतेन्द्र गुप्ता, हर्षवर्धन गुप्ता, दीपक गर्ग, सुशील गुप्ता, प्रदीप वर्मा,  आदि उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)