"..किसी भी खबर पर आपत्ति के लिए हमें ई-मेल से शिकायत दर्ज करायें"

नव वर्ष में किसानों को योगी सरकार का तोहफा, होगा कर्ज माफ

Grs tips
0



अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, उत्तर प्रदेश- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सोमवार को जारी के आदेश में किसानों को नए साल का तोहफा मिलने जा रहा है, जिसमें 19 जिलों के 33 हजार से ज्यादा किसानों का 1 लाख रुपए तक लगभग 190 करोड रुपए योगी सरकार की तरफ से कर्ज माफ करने का कार्य प्रगति पर चल रहा है, आपको बता दें- 2017 में की गई कर्ज माफी में जो किसान टेक्निकल खराबी या बैंकों द्वारा डाटा उपलब्ध ना कराने की वजह से जो किसान इस लाभ से वंचित रह गए थे, अधिकतर उन किसानों के लिए इस योजना का लाभ मिलेगा। इससे पहले मुजफ्फरनगर के खतौली से मुख्यमंत्री योगी द्वारा बताया गया कि 2017 में की गई कर्ज माफी में 86 लाख किसानों को 36 हजार करोड रुपए कर्ज माफ किया गया था, जिसमें से मुजफ्फरनगर के 50 हजार किसान शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)