पत्रकार उत्पीड़न की घटना नहीं होगी बर्दाश्त
अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष सुखवीर शर्मा ने खैर, इगलास, गभाना, अतरौली, कोल व महानगर इकाई के अध्यक्षों को से कहा है कि वह वर्ष 2023 की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक तहसील इकाईयों की बुलाकर कार्यकारिणी का गठन कर ले एंव वर्ष 2023 में किस प्रकार से संगठन की गतिविधियां रहेंगी व पूर्ण विवरण तहसील इकाइयों से एकत्रित कर जिला इकाई को सौंपे। श्री शर्मा ने कहा है कि कहीं भी जनपद में पत्रकार उत्पीड़न की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी, संगठन अनेकों बरसों से पत्रकार हित में कार्य करता रहा है और पत्रकारों के हरसंभव उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकार जनहित से जुडी नई नई जानकारियां एकत्रित कर अपने अखबार में प्रकाशित कर समाज में जागृति की रोशनी पैदा करता है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारो का यह एक ऐसा संगठन है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के सबसे अधिक पत्रकार इस संगठन में सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ जनपद के प्रत्येक थाने व तहसीलों पर संगठन की इकाइयां सुचारू रूप से जनता व सरकार के वीच सेतुः का कार्य करती चल आरही है, पत्रकार जागृति बनी रहे।