भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) छात्र मोर्चा ने अतरौली में दिया धरना

Aligarh Media Desk


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन ( स्वराज) छात्र मोर्चा जिला इकाई द्वारा तहसील अतरौली पर 2 घंटे मौन धरना रख कासगंज जिलाधिकारी के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया जिलाध्यक्ष अलीगढ़ हरियाणा प्रदेश प्रभारी जितेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में जिला महासचिव गगन राजपूत के नेतृत्व में आयोजित मौन धरना रख कासगंज जिलाधिकारी द्वारा किसानों के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय की सुरक्षा मांग एवं हमलावरों पर कार्यवाही हेतु मांग को लेकर 6 जनवरी 23 से चल रहे।

 अनिश्चितकालीन धरने को लेकर जिलाधिकारी कासगंज कुंभकरण की नींद सो गई है। 15 दिन धरना देते किसान उन्हें दिखाई नहीं देते और जानलेवा हमलावर खुलें घूम रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष पाण्डेय पर तीन तीन बार जानलेवा हमले हो चुके है उसके बाद उल्टा किसानों पर मुकदमे दर्ज किए गए दोषियों को जिला प्रशासन बचाव भूमिका अदा कर रहा है इस क्रम में गृहमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार अतरौली को सौंपा गया इस अवसर पर मौजूद रहे तहसील उपाध्यक्ष ज्ञानेश राजपूत, ब्लाक उपाध्यक्ष अकराबाद तेजवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनोज राजपूत, नगर अध्यक्ष अतरौली आकाश कुमार, तहसील उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार, तहसील मंत्री छात्र मोर्चा धर्मेंद्र कुमार , ब्लॉक सचिव छात्र मोर्चा टिंकू कुमार , तहसील संगठन मंत्री छात्र मोर्चा पंकज कुमार, ब्लॉक सचिव अतरौली राजू, तहसील अध्यक्ष जितेंद्र कुमार छात्र मोर्चा आदि मौजूद रहे।