विशेष लोक अदालत का हुआ आयोजन, 05 वाद निस्तारण

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 21जनवरी (सू वि)। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, सर्वाेच्च न्यायालय एवं माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशो पर माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ और माननीय  जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ डाॅ0 बब्बू सारंग के दिशा निर्देशन में दिन शनिवार को जिला न्यायालय अलीगढ एवं वाणिज्यिक न्यायालय, अलीगढ में आरबीट्रेषन के निश्पादन वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया।

विशेष लोक अदालत में श्री सतेन्द्र कुमार, पीठासीन अधिकारी, वाणिज्यिक न्यायालय, अलीगढ द्वारा 20 वाद का निस्तारण कर रूपया 1,63,82,523-00 की धनराशि वसूल की गयी। श्री राजेश भारद्वाज, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-03, अलीगढ द्वारा 01 वाद का निस्तारण किया गया, श्री ऋषि कुमार, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-05, अलीगढ द्वारा 05 वाद निस्तारण कर रूपया  7,53,605-00 की धनराशि वसूल की गयी।

शनिवार को आरबीट्रेशन के निस्पादन वादों के लिए आयोजित विशेष लोक अदालत में कुल 26 वादों का निस्तारण कर रूपया 1,71,36,128-00 की धनराशि वसूल की गयी। उक्त सूचना श्री दिनेश कुमार नागर, पूर्णकालीन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ द्वारा दी गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)