अलीगढ़ जनपद को मिले नए18 चिकित्सक, डीएम ने दिए नियुक्ति पत्र, आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का मिलेगा बेहतर लाभ

Aligarh Media Desk
0


*डीएम ने नव नियुक्त चिकित्सकों को कलैक्ट्रेट में प्रदान किये नियुक्ति पत्र*

*जनपद को मिले 18 चिकित्सक, आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का मिलेगा बेहतर लाभ*

*डीडीयू में पैथोलाॅजिस्ट समेत 06 चिकित्सकों की हुई नियुक्ति*

*12 चिकित्सक हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर्स में होंगे तैनात*


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़ 21 जनवरी 2023(सू0वि0)।  जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पं0 दीन दयाल उपाध्याय समेत हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर के लिये एनआरएचएम के तहत नवनियुक्त 18 चिकित्सकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किये गये। डीएम ने कहा कि डीडीयू चिकित्सालय में चिकित्सकों की नियुक्ति से स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी, जिसका आम जनमानस को भरपूर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिये कृत संकल्पित है। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जरूरतमंदों को समय पर इजाज मुहैया कराने के लिये हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डीडीयू के साथ ही हैल्थ एण्ड वैलनेस संेटर के लिये चिकित्सकों की नियुक्ति होने से बड़ी संख्या में मरीज लाभान्वित होंगे। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीरज त्यागी ने बताया कि काफी समय से डीडीयू चिकित्सालय समेत हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर के लिये चिकित्सकों की नियुक्ति के क्रम में आज डीडीयू को 06 एवं हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर के लिये 12 चिकित्सकों की नियुक्ति एनआरएचएम के तहत की गयी है। उन्होंने बताया कि डा0 उज्ज्वल सिंघल हड्डी रोग विशेषज्ञ, डा0 ममता सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा0 रश्मित कौर अरोरा नेत्र रोग विशेषज्ञ, डा0 यश जैन बाल रोग विशेषज्ञ, डा0 अंकुर वार्ष्णेय सर्जन, डा0 रिद्धी रानी अवस्थी पैथोलाॅजिस्ट डीडीयू चिकित्सालय में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इसके साथ ही डा0 अनुराग गौड, डा0 अल हिलाल यूसुफ, डा0 नेहा शर्मा, डा0 प्रदीप कुमार, डा0 उमर सईद, डा0 शाद, डा0 वीरेश कुमार, डा0 शदफ रियाज, डा0 विवेक तौमर, डा0 सलमान इम्तियाज, डा0 शेखर एवं डा0 शाहनवाज को हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर्स के लिये नियुक्त किया गया है। 

----

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)