*एसडीएम इगलास के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला तथा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का किया आयोजन।*
अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। मा0 परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या- 74 स0सु0 /2023-37- स0सु0 /2022 दिनांक 16 जनवरी 2023 एवं जिलाधिकारी श्री इंद्र विक्रम सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 23.01.2023 को एसडीएम इगलास सुश्री भावना के नेतृत्व में आज इगलास में 1250 लोगो ने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।इस मौके पर तहसीलदार व नायब तहसीलदार सहित तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ साथ स्कूली छात्रों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।
इसके साथ ही एसडीएम इगलास ने बसन्त पंचमी मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया तथा उन्होंने बताया कि बसन्त पंचमी मेला 23 जनवरी से 29 जनवरी 2023 तक चलेगा।
*👇देखिये फोटो👇*