Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अलीगढ़| जेएन मेडिकल कालिज के चिकित्सकों ने मेरठ में सीएमई एवं एयरवे कार्यशाला की

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज के एनेस्थिसियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर एस मुईद अहमद ने लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, मेरठ में सीएमई सह ऐयरवे कार्यशाला का संचालन किया| इमरजेंसी सर्जिकल एयरवे पर विचार-विमर्श करते हुए प्रो मुईद ने विभिन्न तकनीकों पर वीडियो क्लिपिंग दिखाई और गंभीर आपात स्थिति के दौरान मरीज की जान बचाने के तरीके का प्रदर्शन किया। उन्होंने फाइबरऑप्टिक निर्देशित इंट्यूबेशन पर प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित भी किया।


जेएन मेडिकल कॉलेज के एनेस्थेसियोलॉजी और क्रिटिकल केयर विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ अबू नदीम ने प्रतिनिधियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देते हुए कठिन वायुमार्ग के प्रबंधन में अल्ट्रासोनोग्राफी की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने एनेस्थीसिया देने से पहले कठिन वायुमार्ग और पूर्व-योजना का आकलन करने के विभिन्न तरीकों का प्रदर्शन किया, जो कठिन वायुमार्ग के प्रबंधन में एक हालिया उपलब्धि है।


इसी विभाग के डॉ उबैद ए सिद्दीकी और इमरजेंसी एंड एक्सीडेंट यूनिट के मेडिकल ऑफिसर डॉ असद महमूद ने कठिन वायुमार्ग प्रबंधन के दौरान महत्वपूर्ण घटनाओं का प्रदर्शन किया और इस पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।



डा. मोहम्मद काशिफ एसोसिएट मेम्बर इंचार्ज नियुक्त 

अलीगढ, 6 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर, डॉ. मोहम्मद काशिफ को उनकी शैक्षणिक जिम्मेदारियों के अलावा अगले आदेश तक एएमयू गैस एजेंसी का एसोसिएट मेम्बर इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ