Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुलिस की शिथिलता और भ्रष्टाचार का नतीजा है सराय सुल्तानी की घटना, एडीजी पहुंचे अलीगढ़

 


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। विगत रात्रि अलीगढ़ महानगर के सराय  सुलतानी के एक होटल व्यवसायी व ग्राहक के मध्य विवाद और मारपीट की इस घटना के दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से साम्प्रदायिक स्वरूप धारण करने को लेकर बजरंग बल के संयोजक गौरव शर्मा ने एक प्रेस वार्ता में इस घटना के लिए पुलिस की शिथिलता और भ्रष्टाचार को उत्तरदायी मानते हुए अलीगढ़ महानगर के सभी नागरिकों से शांति बनाये रख पुलिस कार्यवाही हेतु उपयुक्त समय देने का निवेदन किया है। 


   उन्होंने आगे कहा कि इस घटना को साम्प्रदायिक बता कर पेश किया जा रहा है, मूलतः यह एक दुकानदार व ग्राहक का विवाद है, यह साम्प्रदायिक घटना नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मिश्रित आबादी के इतने बड़े महानगर में ग्राहक-दुकानदार, वाहन चालक-सवारी, मकान मालिक-किराएदार के झगडे होने स्वाभाविक हैं किन्तु ऐसी घटनाएं साम्प्रदायिक स्वरूप धारण कर लें यह पुलिस की दोषपूर्ण कार्यप्रणाली का प्रतीक है। 


   उन्होंने आगे प्रश्न किया कि सराय  सुलतानी पुलिस चौकी घटना स्थल से 50 मीटर की दूरी पर स्थित है तब य़ह घटना तत्काल नियन्त्रित क्यों नहिं नियंत्रित हो सकी? ऐसी पुलिस का समाज क्या करें। इस घटना के लिए सीधे तौर पर स्थानीय पुलिस का भ्रष्टाचार व नगर निगम अलीगढ़ का निकम्मापन जिम्मेदार है क्योंकि नगरनिगम के निष्क्रियता के कारण वहाँ अवैध ढावे व होटल चलते हैंऔर पुलिस अवैध रूप से वहाँ अनैतिक रूप से शराब पीने की अनुमती देती है। वहाँ का ऊन मार्केट नजूल की जमीन पर स्थित है ।


      गौरव शर्मा ने व्यथित होकर कहा कि यह अत्यंत निराशाजनक है कि अलीगढ़ जैसे सम्वेदनशील शहर में पुलिस अधिकारियों का आचरण - व्यवहार शहर की मनोदशा व साम्प्रदायिक इतिहास के अनुकूल नहीं है। 


    भाजपा नेताओं का तत्काल मौके पर पहुंचने पर उन्होंने कहा कि यह अनेक आशंका प्रकट करता है, इससे पूर्व की अनेक घटनाओं में जिसमें एक ई रिक्शेवाले के गायब होने से होने वाला हंगामा हो अथवा कचोड़ी वाले के हाथों मारे गए दो मुस्लिम युवको का मामला हो अथवा तीन मंदिरों की मूर्तियाँ टूटने का, कभी भाजपा नेता मौके नहीं पहुंचे तो अब क्यों पहुँचे?  जब उनकी सरकार है तो सत्ता पक्ष के नेताओं को घटना स्थल से दूरी बना कर चलाना चाहिए और अगर पहुँचे भी तो उन्होंने क्या किया क्या, उन्होंने प्रश्न किया कि क्या इस घटना में अभी तक किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी वह करा पाएं ?


     बजरंग बल के संरक्षक अशोक चौधरी ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि मूल विषय यह है कि अलीगढ़ ही नहीं देश भर में एक समुदाय है जिसे यहां की कानून व्यवस्था पर कोई भरोसा नहीं है वह प्रत्येक परिस्थित में स्वयं ही स्थिति का निबटारा करता है और पथराव आगजनी हिंसा करना उनकी प्रवृत्ति है उनका कोई उपचार पुलिस प्रशासन करने को तैयार नहीं है, प्रशासन को गंगा जमनी तहजीब के गीत गाने से फुरसत ही नहीं है और यही मनोवृत्ति एक समुदाय विशेष में हिंसा के स्वभाव को बढावा देता है। 


      उन्होंने आक्रोशित स्वर में कहा कि यह एक महत्वपूर्ण तथ्य है कि इस प्रकार की घटना किसी हिन्दू क्षेत्र में घटित होती तो पुलिस किवाड़ तोड़ कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करती, किन्तु समुदाय विशेष के मामले में पुलिस का व्यवहार आश्चर्य रूप से बदल जाता है, जो निराशाजनक है और हिन्दू समाज में असुरक्षा का भाव पैदा करता है। प्रेस वार्ता के दौरान शेखर शर्मा, अजय सिंह मोनू पंडित रमाकांत आदि उपस्थित रहे।



एडीजी आगरा जोन ने ऊपरकोट कोतवाली में शान्ति समिति की बैठक की

डीएम-एसएसपी ने घटनास्थल का दौरा कर किया क्षेत्रीय भ्रमण

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़ 17 जनवरी 2023 (सू0वि0) एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण द्वारा अलीगढ़ पहुॅचकर ऊपरकोट कोतवाली में शहर के संभ्रांत नागरिकों के साथ शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गयी। वहीं ज़िला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा घटना स्थल का भ्रमण कर जायजा लिया गया। घटना के दूसरे दिन क्षेत्र में बाजार सामान्य रूप से खुले रहे, कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई। जिलाधिकारी द्वारा अपील की गयी है कि लोग किसी प्रकार के बहकावे में न आएं और न ही किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान दें। 

एडीजी आगरा जोन द्वारा ऊपरकोट कोतवाली पर क्षेत्रीय नागरिकों के साथ शान्ति समिति की बैठक की गयी। उन्होंने कहा कि हरहाल में शान्ति व्यवस्था को बनाये रखा जाएगा। पुलिस अपना कार्य कर रही है, शहर की फिजा खराब करने एवं कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने का किसी को हक नहीं है। कल की घटना के लिये जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शान्ति समिति की बैठक में संभ्रांत नागरिकों से कहा कि आपस में मेलजोल व भाईचारे से रहें। 

इस अवसर पर डीआईजी दीपक कुमार, डीएम इन्द्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एडीएम सिटी मीनू राणा, एसपी सिटी समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। 

-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ