जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

डीएम ने की उ0प्र0रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के सफल क्रियान्वयन के लिये बैठक

0

 


जिला संचालन समिति द्वारा 30 मामले स्वीकृत, जल्द पहुॅचेगी शासकीय मदद

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़ 08 फरवरी 2023 (सू0वि0)। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के सफल क्रियान्वयन के लिये बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही है। बालिकाओं के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा के लिये कन्या सुमंगला योजना संचालित है। समाज में महिलाओं व बालिकाओं के साथ अत्याचार, बलात्कार व एसिड अटैक जैसी घटनाओं से पीड़ित महिला व बालिकाओं को मदद देने के लिए राज्य सरकार द्वारा रानी लक्ष्मीबाई महिला बाल सम्मान कोष का संचालन किया जा रहा है। 

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह द्वारा 36 प्रकरण रखे गये, जिनमें पॉक्सो एक्ट के 30 एवं 06 अन्य प्रकार के मामले शामिल रहे। अनुमोदित सभी मामलों में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष जिला संचालन समिति द्वारा 06 प्रकरण अपात्र होने के कारण निरस्त किया गया जबकि शेष 30 प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गयी। स्वीकृत प्रकरणों के लाभार्थियों को जल्द ही प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी। 

बैठक में एडीएम प्रशासन डीपी पाल, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध रजनी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दिनेश कुमार नागर, जेडी प्रोसिक्यूशन इन्द्रजीत पाल, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, एलएमओ डा0 रजनी गुप्ता, अजय प्रताप सिंह, अनुराग सिंह समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

-------

    

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)