अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। फरवरी माह के प्रथम मंगलवार को बाबा नींव करौरी की प्रभात फेरी सराय हकीम से निकाली गई। गोपाल दास वार्ष्णेय के आवास से निकाली गई प्रभात फेरी पूजा अर्चना के बाद शुरू हुई।सराय हकीम से सराय लवरिया, बारहद्वारी,महावीर गंज, अब्दुल करीम चौक,रेलवे रोड पत्थर बाजार होते हुए गुड की मंडी में फेरी का समापन हुआ।इस दौरान बाबा के भजनों पर भक्त जन झूमते नजर आए।हर पल सभी भक्तो को भजनों पर थिरकते देखा गया।इस अवसर गोपाल आचार वाले,हरिओम वार्ष्णेय,ललित वार्ष्णेय,मयंक वार्ष्णेय,जितेंद्र वार्ष्णेय,प्रेम लता देवी,प्रतिज्ञा देवी,निशांत कुमार,चारू वार्ष्णेय,गरिमा वार्ष्णेय,मोहिनी वार्ष्णेय सहित सैंकड़ों भक्त रहे।प्रभात फेरी के समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जहां जमकर लोगों से प्रसाद का लुत्फ उठाया।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ
3/related/default