अमृत काल बजट संगोष्ठी का आयोजन, भाजपा ने गिनाई बजट की खूबियां

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़,7 फरवरी 2023। भाजपा कार्यालय कयामपुर मोड़ पर अमृत काल बजट संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी(मा0 कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार गन्ना विकास एवं चीनी मिल) का संबोधन हुआ मंत्री जी ने हाल ही में  पेश हुए बजट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी कि इस बजट में किसानों की कम लागत में ज्यादा पैदावार हो और उनकी आय दुगनी हो इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है साथ ही युवाओं के लिए रोजगार ,बच्चों के लिए शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में, इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित जो आवश्यक पहलू थे उन पर प्रकाश डाला उनके उद्बोधन के पश्चात अलीगढ़  महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत जी ने गोष्ठी मैं मौजूद सभी लोगों का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का समापन किया। 

गोष्ठी का संचालन महानगर महामंत्री वैभव गौतम जी ने किया मंच पर माननीय कोल विधायक श्री अनिल पाराशर जी,शहर विधायक श्रीमती मुक्ता राजा जी, माननीय छर्रा विधायक श्री रविंद्र पाल सिंह जी ,अलीगढ़ महानगर अध्यक्ष  विवेक सारस्वत जी,एम एल सी श्री मानवेंद्र सिंह जी ,एमएलसी श्री  ऋषिपाल जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। महानगर से उपाध्यक्ष श्री वी एस पॉल, मनोज शर्मा , संजय गोयल , कुशल पाल सिंह जी ,  महानगर कार्यकारिणी से श्री मुकेश मदन वार्ष्णेय जी ,श्री देवेंद्र शर्मा , संजय शर्मा जी , राधे श्यामजी ,मंडल महामंत्री जितेंद्र तोमर जी,पंकज सारस्वत जी, नितिन सुपारी जी ,मंडल महामंत्री अमित राघव जी मोर्चा से  दयाशर्मा जी ,अमन गुप्ता जी ,इमरान सैफी जी,विजय विक्रम जी,मीडिया से शैलेंद्र गुप्ता जी मीडिया प्रभारी , विशाल देशभक्त सह संयोजक मीडिया संपर्क ,अलीगढ़ महानगर आईटी संयोजक श्री विक्रांत गर्ग जी,सोशल मीडिया से आदित्य अग्रवाल व भाजपा के अन्य सम्मानित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)