जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा, इन मामलों का हो सकेगा निस्तारण

0

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ डाॅ0 बब्बू सारंग के दिशा निर्देशन में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, अलीगढ, बाह्य स्थित न्यायालयों में एवं तहसील स्तर पर किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों/विभागों में लम्बित विभिन्न प्रकृति के मामलों(जैसे फौजदारी के शमनीय वाद, धारा 138 एनआईएक्ट, धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम वाद, विद्युत अधिनियम एवं जलकर से सम्बन्धित वाद, पारिवारिक एवं वैवाहिक वाद, भूमि अर्जन वाद, सेवा सम्बन्धित वाद अन्य दीवानी वाद, अन्य प्रकृति के वाद जो न्यायालयों में लम्बित हो) तथा उक्त के अतिरिक्त पारिवारिक, वैवाहिक विवादों के प्रीलिटिगेशन मामलों तथा प्रीलिटिगेशन स्तर पर विभिन्न बैंको, वित्तीय संस्थाओं एवं विभागों में लम्बित/प्रीलिटिगेशन स्तर के मामलों का भी निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जाना है। 

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों हेतु आज दिनांक 04-02-2023 को अपरान्ह 01-30 बजे समस्त अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, अलीगढ के न्यायिक अधिकारीगण के साथ एक प्रीट्रायल मीटिंग श्रीमान प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, अलीगढ श्री अहमद उल्ला खाॅन द्वारा अपनेे विश्राम कक्ष में ली गयी। बैठक के दौरान श्रीमती ललिता गुप्ता, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय कोर्ट संख्या-04, श्रीमती गरिमा सिंह, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय कोर्ट संख्या-01, श्रीमती अनुराधा पुण्डीर, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय कोर्ट संख्या-02 तथा श्रीमती ज्योति, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय कोर्ट संख्या-03, अलीगढ उपस्थित आये। उपस्थित आये न्यायिक अधिकारीगण को प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय द्वारा निर्देशित किया गया कि आप अपने-अपने न्यायालय से मामले चिन्हित करे। आज दिनांक 04-02-2023 तक परिवार न्यायालयों द्वारा 262 मामले चिन्हित किये गये है तथा प्रीलिटिगेशन स्तर के 56 मामले चिन्हित किये गये है। उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगण को यह निर्देशित किया गया कि आप अपने-अपने न्यायालयों से अधिक से अधिक और मामले चिन्हित करके उनका निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11-02-2023 को करे। और राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कराये। 

उक्त सूचना श्री अहमद उल्ला खाॅन, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, अलीगढ द्वारा दी गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)