मार्क क्रिकेट एकेडमी और अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल के बीच खेला गया, जानिए कौन जीता?

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान महुआ खेड़ा पर अलीगढ़ महोत्सव ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मार्क क्रिकेट एकेडमी और अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल के बीच खेला गया जिसमें मार क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया इस तरह पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में मार्क क्रिकेट एकेडमी ने मात्र 109 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक फरदीन रहमान ने 34 और मोहम्मद तैमूर ने 23 रन बनाए अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल की ओर से अमित कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 7.1 ओवर में 16 रन देकर  7 विकेट लिए अमित की घातक गेंदबाजी के सामने मार्क क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज बेबस और असहाय नजर आए तथा शुभम और जीतू ने एक-एक विकेट लिया जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल की टीम ने मात्र 28 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया ।

जिसमें सर्वाधिक विशाल जादौन  ने नाबाद 35 और जीतू ने नाबाद 21 रन बनाए मार्क क्रिकेट एकेडमी की ओर से अदीब रहमान ने दो तथा अरबाज खान ने एक विकेट लिया इस तरह अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल ने मैच 7 विकेट से जीत लिया अंपायरिंग मोहसिन सैफी तथा रोहित कुमार ने की तथा स्कोरिंग अश्वनी शर्मा ने की आज के हमारे मुख्य अतिथि  छर्रा विधायक ठाकुर रविंद्र पाल सिंह रहे तथा विशिष्ट अतिथि विवेक बंसल, कौशल कुमार सिंह इलेक्शन ऑफिसर,शाहब अली, रहे तथा इस मौके पर अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी अब्दुल वहाब टूर्नामेंट सेक्रेटरी अर्जुन सिंह फकीरा एडवाइजर फसाहत अली, ट्रेनर अमित राजोरिया,योगेंद्र पाल सिंह बंटी, धर्मेंद्र शर्मा, मुकेश पाल सिंह, अभिषेक,एसीएस कोच मसूद अमीनी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)