जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

अलीगढ़ राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के अंतर्गत खेल महोत्सव 2023 सम्पन्न

0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़। अलीगढ़ राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के अंतर्गत खेल महोत्सव 2023 शनिवार को मदरसा –ए– चाचा नेहरू  में मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक मुक्केबाजों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सोम प्रकाश शर्मा महासचिव अलीगढ़ बॉक्सिंग संघ के कुशल निर्देशन में पूर्व विधायक व कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल और डॉ राजीव अग्रवाल पूर्व मेयर प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता सामूहिक रूप से किया।

मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आगाज देशभक्ति कार्यक्रमों से साथ किया गया। विवेक बंसल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिलता है। अनुशासन में रहकर उन्हें खिलाड़ियों का विकास होता है। जिससे आगे जनपद, राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करते हैं।  डॉ राजीव अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता/पूर्व मेयर प्रत्याशी ने प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दौरान चाचा नेहरू विद्यालय में आकर बच्चों से मिलना और खेल प्रेमियों की भारी संख्या को देखकर मन प्रफुल्लित हुआ खेल के दौरान एकाग्रता की आवश्यकता है खिलाड़ी नॉकआउट समय बदलता अनुशासन और एकाग्रता ही सफलता की कुंजी है।

जिला बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष मनोज अलीगढ़ी ने बताया महोत्सव की ओर से मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें  21 विद्यालय और किलो के लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है। मुक्केबाजी के दौरान यहां यहां सभी आगंतुक अतिथियों को बुक का शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया देशभक्ति कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन रविवार शाम होगा। समापन के अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह और पव्रतिभागी सर्टिफिकेट से नवाजा जाएगा। इस अवसर पर एएमयू के म्यूजिक टीचर जॉनी फॉरस्टर, डॉ बाल किशन सेवानिवृत्त लेडीस स्वास्थ्य , मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ, प्रमुख समाज सेवी तनुजा देश राजन, शिमला से आई चंद्र सिंहा, श्वेता रायजादा, प्रेमलता सिंह, शमशाद निसार आदमी सचिव एथलेटिक्स, लाइफ कोच रोहिताश कुमार विक्की,  बॉबी वशी, साइबर सेल की महिला प्रभारी कुसुम लता सिंह, विनीत खैर, स्केटिंग के कोच प्रदीप रावत, अनिल सिंह, एसडीओ जल निगम नगरीय अलीगढ़, प्रदीप रायजादा, सईदा खातून पूर्व पार्षद, दौलत राम शर्मा कवि, डॉ. धर्मेंद्र विद्रोही कवि, लेखक और प्रशिक्षक डाइट सेंटर अलीगढ़, सबीना अख्तर अध्यक्ष महिला उन्नति संस्थान, प्रधानाचार्य डॉ मो. इलियास नावेद, उप प्रधानाचार्य यासमीन खालिद एवं मो.जावेद, कामरान, सद्दाम वसीम मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन फोटोजर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)