अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अतरौली, भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) द्वारा गत दिवस ब्लाक गगीरी के ग्राम पंचायत दतावली खरगूपूर घटतौली, ब्लैक खोरी, दुर्व्यवहार करने वाले राशन डीलर पर कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंप नियमानुसार कार्यवाही मांग करी गई थी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा जांच गठित करने हेतु आदेश जारी किए थे लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई जिससे आक्रोशित हो किसानों ने आज़ भारतीय किसान यूनियन ( स्वराज) जिलाध्यक्ष अलीगढ़/ हरियाणा प्रदेश प्रभारी जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में तहसील दिवस दौरान एनैकसी अतरौली पर धरना डाल दिया।
जिसके बाद धरना देते किसानों को उपजिलाधिकारी महोदय अतरौली द्वारा राशन डीलर विरुद्ध 3/7 कार्यवाही दोषी करार धाराओं में दर्ज के आदेश एवं दुकान का अनुबंध पत्र निलम्बित किए जाने हेतु अनुमति प्राप्त करने के लिए अपनी संस्तुति सहित पत्रावली जिलाधिकारी को अग्रसित करना चाहें लिखित कार्यवाही से अवगत कराया गया जिसके बाद धरना स्थगित किया गया इस अवसर पर भाकियू स्वराज के छात्र मोर्चा प्रदेश मंत्री गगन राजपूत, तहसील संगठन मंत्री ज्ञानेश राजपूत, महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मोहम्मद अनस, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मेरठ विशाल यादव, जिला सोशल मीडिया प्रभारी छात्र मोर्चा कमल वर्मा, तहसील कोल छात्र मोर्चा संगठन मंत्री पंकज लोधी सहित सैकड़ों महिला किसानों की उपस्थिति रही