जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

Harduaganj। भोले के भक्तों की राह नहीं आसान, बैरामगढ़ी पर कंकड़ कर रहे परेशान

0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। महाशिव रात्रि पर्व पर बुलंदशहर जनपद के रामघाट से गंगाजल लेकर कांवर भरने वाले भक्तों की सुरक्षा और सहूलियत को लेकर प्रशासन कितने ही दावे क्यों न करें लेकिन वास्तविकता अक्सर दावों के उलट ही नजर आती है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि बैरामगढ़ी रजबहे पर पुल निर्माण के लिए बेतरतीब तरीके से डाली गई गिट्टी ने रामघाट रोड को तो संकरा कर ही दिया है साथ ही कावरियों को जख्म देने वाले कंकड़ भी उसके रास्ते में बिछा दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि साल भर से अधर में लटके पुल को दो दिन के लिए टाला भी जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं किया गया क्योंकि मामला .....तन का जो ठहरा!

बता दें कि बीते दिनों कस्बे में कावड़ियों के आवागमन और उनकी सहूलियतों को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों और कस्बे वासियों ने थाना परिसर में चर्चा की। जिसके बाद बैठक का एक अच्छा सा फोटो खींचा और सारी समस्याओं का समाधान व्हाट्सएप पर हो गया......नतीजा अब आपके सामने है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)