#महाशिवरात्रि। डीएम-एसएसपी ने खेरेश्वर धाम पहुॅच व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Aligarh Media Desk
0


जल एवं दुग्धाभिषेक के लिये सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़ 16 फरवरी 2023 (सू0वि0)। महाशिवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने प्राचीन मन्दिर खेरेश्वर धाम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने मन्दिर प्रबन्धक को पुलिस-प्रशासनिक व्यवस्थाओं में अपेक्षित सहयोग करने के भी निर्देश दिये। लाखों भक्तगणों की आस्था वाले प्राचीन मन्दिर खेरेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर्व पर बड़ी संख्या में महिला व पुरूष श्रद्धालु जल व दुग्धाभिषेक करते हैं। अधिकारी द्वय ने मन्दिर प्रबंधक, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल एवं दुग्धाभिषेक के लिये सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। 

हिन्दू पंचांग के अनुसार 18 फरवरी शनिवार को महाशिवरात्रि त्योहार मनाया जा रहा है। डीएम ने जलाभिषेक कार्यक्रम को सकुशल ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिये परम्परागत तरीके से सभी प्रकार की व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिये। मन्दिर प्रबंधक ने डीएम-एसएसपी को आश्वस्त किया कि प्रशासनिक सहयोग से सभी प्रकार की व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि महिला व पुरूष श्रद्धालुओं के लिये अलग-अलग कतारें लगाई जाएंगी। काबड़ियों व अन्य श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। मन्दिर परिसर एवं आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के साथ ही सादा वर्दी पुलिस की भी तैनाती रहेगी। इस मौके पर अधिकारियों द्वारा यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत खेरेश्वर चौराहा पहुॅच एसपी सिटी कुलदीप गुनावत,  एसपी यातायात मुकेश उत्तम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी रजनी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

----

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)