अलीगढ़ 13 फरवरी 2023 (सू0वि0) सहायक निदेशक सेवायोजन अनिल कुमार सिंह ने बताया है कि 16 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे से एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन आगरा रोड स्थित ज्ञान महाविद्यालय में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन एवं ज्ञान महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है, इस मेले में 25 कम्पनियों द्वारा लगभग 2150 रिक्त पदों पर चयन कर बेरोजगारों को स्थल पर ही आफरलैटर वितरित किये जायेंगे।.
श्री सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में एन0आई0आई0टी0 लि0 गुरूग्राम, विषय कुशल इण्डिया प्रा0लि0 नोयडा, कोरोपस इण्डिया लि0 नीमराणा मानेसर, मानसी गंगा विल्डर्स एण्ड इंजीनियरिंग प्रा0लि0 अलीगढ, विजन इण्डिया सर्विस नोयडा, फिलिपकार्ड लि0 जयपुर, रायजादा कोम्पोसोफ्ट अलीगढ, ओम गोरा सेवा संस्थान अलीगढ, फैन्स बाजार प्रा0लि0 अलीगढ, पुखराज हेल्थ केयर प्रा0 लि0, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेंट सेंटर अलीगढ़, होली हर्बस पंजाब, हंस सोलर रिनेवल इनर्जी इण्डिया प्रा0लि0 बुलन्दशहर एवं अन्य के द्वारा सोलर मार्केटिंग एण्ड सर्विस, अप्रेन्टिशिप, अकाउण्टेन्ट, प्रोडक्शन एसोसिएट, सिक्योरिटी गार्ड, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाईजर, सुपरवाईजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इन्चार्ज टैक्नीशियन, टेलीकालर के पदों पर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परस्नातक, आई0टी0आई0, डिप्लोमा, बी0टैक0, बी0बी0ए0, एम०बी0ए0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
उन्होंने कहा है कि इच्छुक पंजीकृत अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewaysojan.up.nic.in पर ऑन लाइन आवेदन करें। रोजगार मेले में सभी आवेदित अभ्यर्थी अपने साथ पंजीयन कार्ड (एक्स-10), समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो एवं मूल प्रति, फोटो आई0डी0, 02-फोटो एवं रिज्यूमे लेकर अवश्य आयें। रिक्तियों का विस्तृत विवरण सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध है। किसी भी असुविधा के लिये सेवायोजन कार्यालय से दूरभाष नम्बर 0571-2403304 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-----------
*15 फरवरी को आयोजित किसान दिवस स्थगित*
अलीगढ़ 13 फरवरी 2023 (सू0वि0) जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में 15 फरवरी को आयोजित होने वाला किसान दिवस अपरिहार्य कारणां से स्थगित कर दिया गया है।
----