*मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में हुआ आयोजन*
*सीनियर वर्ग में कृष्णा शर्मा, संदीप चौधरी व अदिति वर्मा जबकि जूनियर वर्ग में कु0 सलोनी व कु0 साक्षी चयनित*
अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 13 फरवरी 2023 (सू0वि0)। संयुक्त शिक्षा निदेशक डा0 मुकेश अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। उन्होंने मण्डल भर से आये प्रतिभागियों के विज्ञान मॉडलों का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की विज्ञान प्रतियोगिताऐं विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में सहायक होती हैं, उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि विद्यालयों में विभिन्न क्रियाकलाप एवं प्रतियोगिताऐं आयोजित करायें ताकि छात्र-छात्राओं का इसमें रूझान बढ़ सके।
जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द ने विज्ञान शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षकों को छात्रों में विज्ञान विषय की रोचकता एवं जागरूकता लाने के लिये विशेष प्रयास करने चाहिये, जिससे छात्र विज्ञान को प्रभावी ढ़ंग से समझ सकें। मण्डलीय अनुवीक्षण समिति के सदस्य प्रो0 कविशंकर वार्ष्णेय भौतिक विज्ञान डीएस डिग्री कॉलेज, प्रो0 विनीति गुप्ता रसायन विज्ञान टीआर डिग्री कॉलेज एवं डायट लेक्चरार धर्मेन्द्र सिंह व शरदकान्त मिश्रा द्वारा प्रदर्शनी में आये मॉडल का चयन किया गया।
जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि छात्रों को विज्ञान, गणित व प्रोद्योगिकी में जिज्ञासा, रचनात्मकता, खोज, प्रयोग, नवाचार के लिये इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बहुत ही आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में मण्डल के अलीगढ़, एटा व हाथरस के 22 प्रतिभागियों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किये। निर्णायक मण्डल द्वारा सीनियर वर्ग में कृष्णा शर्मा इंटरमीडिएट कॉलेज कुरसंडा हाथरस की प्रथम, संदीप चौधरी लग्समा इंटर कॉलेज गोण्डा अलीगढ़ एवं अदिति वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एटा द्वितीय, जूनियर वर्ग में कु0 सलोनी उदय सिंह जैन कन्या इंटर कॉलेज अलीगढ़ प्रथम एवं कु0 साक्षी जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाथरस को द्वितीय स्थान के रूप में चयनित किया गया।
इस अवसर पर अध्यापकगण मनीष कुमार शर्मा, गिरजेश कुमार शाही, मंजू वर्मा, नीशू यादव समेत अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शिल्पी अनुज ने किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य रवीन्द्र पाल सिंह तोमर ने सभी अतिथियों एवं आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
--